सुंदरकांड एवं गीत संगीत की प्रस्तुति के साथ मिलन समारोह संपन्न
इटारसी । शिक्षक कल्याण संगठन जिला नर्मदापुरम का नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम भक्ति भाव से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम सुंदरकांड की नगर इकाई की शिक्षिकाओं के सामूहिक पाठ से आरंभ हुआ। संगठन के शिक्षक सदस्यों की सहभागिता रही।
सुंदरकांड के उपरांत कार्यक्रम के अतिथि गण पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी बी के पटेल, गोविंद प्रसाद दीक्षित एवं संयोजक राजकुमार दुबे मंच पर मंचासीन हुए।
मंचासीन अतिथियों का संगठन के पदाधिकारी गणों ने पुष्प हार एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
सरस्वती वंदना अनीता राठौर,स्वागत गीत संगीता शर्मा एवं स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष सुरेश कुमार चिमानिया का रहा।
संगठन के संयोजक राजकुमार दुबे ने आगामी अगस्त 2025 माह में शिक्षक कल्याण संगठन की नई जिला कार्यकारिणी के निर्वाचन करवाने की घोषणा की।
तहसील सचिव अखिलेश दुबे ने संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया।
जिला शिक्षा अधिकारी पटेल की हास्य व्यंग्य की कविताओं से सभागार ठहाकों से गूंज उठा।
संगठन के सदस्यों के मधुर गीतों की प्रस्तुति ने वातावरण को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन सचिव रामचरण नामदेव ने कियां एवं आभार तहसील अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार तिवारी ने जताया।