ad

कृषि उपज मण्डी समिति इटारसी कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण एवं कंबल वितरण


कृषि उपज मण्डी समिति इटारसी कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण एवं कंबल वितरण

इटारसी । 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस को कृषि उपज मण्डी समिति इटारसी के कार्यालय एवं तकनीकी संभाग कार्यालय में श्री टी. प्रतीक राव अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सह भारसाधक अधिकारी द्वारा गणमान्य नागरिकों एवं मंडी कृत्यकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया एवं मण्डी में कार्यरत हम्माल भाईयों को कंबल वितरण किया गया जिससे मण्डी प्रांगण मेंरूकने वाले हम्मालो का ठण्ड एवं शीतलहर से बचाव हो सके चूंकि पहले भी मंडी प्रशासन द्वारा अलान प्रतिदिन रात्रि में जलाया जा रहा है। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटैल, नायब तहसीलदार श्री शंकर सिंह रघुवंशी, प्रभारी सचिव श्री के. सी. बामलिया, कार्यपालन यंत्री मंडी बोर्ड श्री एस. सी. गोयल, सहायक यंत्री श्रीमति रेखा साहू, उपयंत्री श्री शिवलाल चौधरी, श्री संतोष रूसिया, श्री राजेश इंगले, श्री राजेन्द्र कुमार बरडे, श्री गौतम रघुवंशी, श्री दीपक उज्जैनिया, श्री सीताराम पवार, श्री अनमोल सिंह, श्री अक्षय पवार, श्री कुंबर सिंह, श्री गोपाल राय, श्री शिवनारायण सिंह, श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत, श्री आशीष अग्रवाल, श्री आशुतोष अग्रवाल, श्री भगवानदास मालवीय गणमान्य नागरिक एवं व्यापारीगण, ठेकेदार श्री राकेश मालवीय, समस्त मण्डी कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post