रचनात्मक लेखन मंच न्यास ने क्रिकेट लीग के लिए स्पॉन्सरशिप की
बरेली । रचनात्मक लेखन मंच न्यास वाराणसी उप शाखा बरेली ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील के रजिस्टर्ड क्रिकेट लीग के लिए स्पॉन्सरशिप की । यह क्रिकेट 2 फरवरी 2025 से फरीदपुर में आयोजित होगा।जिसके सहस्पॉन्सर में आदिवासी खेल का भी सहयोग है। संस्था के संस्थापक श्री हृदय नारायण सिंह ने खेल को प्रोत्साहन देने के लिए यह पहल की जिससे समाज के चतुर्मुखी विकास में सार्थक योगदान किया जा सके। उप शाखा बरेली में संस्था सचिव डॉ विनीता सिसोदिया एवं गरिमा भारद्वाज के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सीमा मिश्रा, मोहम्मद नदीम, प्रदीप यादव, इमरान के अतिरिक्त अन्य सम्मानित जनों की उपस्थित बनी रही।
Tags:
समाचार
.jpg)
