उपमुख्यमंत्री ने हजीरा सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं को सराहा
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला मंगलवार को ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आग्रह पर ग्वालियर के हजीरा स्थित सिविल अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे और यहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा मौजूदा व्यवस्थाओं की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने सिविल अस्पताल की भावी योजनाओं पर केंद्रित एक फोल्डर का भी विमोचन किया।
उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस अस्पताल से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं और बीमार लोगों की सेवा के लिए एक मिशन के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा यहां न सिर्फ बेहतर व्यवस्था है, बल्कि आमतौर पर अस्पतालों में आने वाली गंध जैसी चीज भी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल किसी निजी अस्पताल से कम नहीं लगता यहां की व्यवस्थाओं को देखकर लगता ही नहीं कि यह सरकारी अस्पताल है। अस्पताल की ओपीडी में एक से डेढ़ हजार मरीज प्रतिदिन आते हैं और सीजन के समय यह आंकड़ा दो से ढाई हजार तक पहुंच जाता है, जो अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं और भरोसे को दर्शाता है।
उप मुख्यमंत्री ने कहां की है जब भी किसी सरकारी अस्पताल का दौरा करने जाएंगे, तो वहां हजीरा अस्पताल का जिक्र जरूर करेंगे कि कैसे सरकारी अस्पताल को इतना बेहतर बनाया जा सकता है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को भरोसा दिलाया की अस्पताल की व्यवस्थाओं और संसाधनों को अपग्रेड करने के लिए जो भी जरूरतें हैं, उन्हें मुझे भेजिए ताकि मैं अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को पूरा कर सकूं।
उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस अवसर पर अस्पताल के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ से भी बातचीत की। उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अस्पताल के स्टाफ के साथ एक फोटो भी खिंचवाया।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला से मुखातिब होते हुए कहा अस्पताल की व्यवस्थाओं और मरीजों की सुविधाओं के लिए मैं जब भी आपके पास आया, आपने कभी मुझे खाली हाथ नहीं लौटाया। ऊर्जा मंत्री ने उपमुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से आग्रह किया कि हजीरा सिविल अस्पताल को जिला अस्पताल के समकक्ष दर्जा दिलाया जाए। साथ ही उन्होंने यहां ट्रॉमा सेंटर की जरूरत पर भी जोर दिया। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी बात रखते हुए आभार जताया और उपमुख्यमंत्री के सम्मान में सिर झुकाकर अभिवादन किया।
: प्रेषक मुकेश तिवारी
वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार ग्वालियर