ad

पांचवी सब जूनियर मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में सम्मिलित होगी ग्वालियर की बालक एवं बालिका टीम


 

 पांचवी सब जूनियर मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में सम्मिलित होगी ग्वालियर की बालक एवं बालिका टीम 

ग्वालियर । जिला रग्बी संगठन ग्वालियर के अध्यक्ष डॉक्टर केशव पांडे एवं सचिव भूपेंद्रकांत ने संयुक्त रूप से प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के देवास जिला में दिनांक 22 से 24 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली टोकोजी राव पवार स्टेडियम देवास में आयोजित होने वाली पांचवी सब जूनियर राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में ग्वालियर की बालक एवं बालिका दोनों टीम सम्मिलित होने जा रही हैं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी को राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता जो कि दिनांक 11 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक ग्वालियर के एलएन आईपी में  इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन ( रग्बी इंडिया) के द्वारा आयोजित की जाएगी मैं सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले दल मे अंडर 15 टीम बालक देवांश,यतीश,देवराज, लक्ष्य,यश,किट्टू ,देव्यांशु के साथ टीम कोच , राजेश सिंह कुशवाह व मैनेजर मनी कटारे है। साथ ही अंडर 15 बालिका वर्ग मे कीर्ति, संजीवनी, वैशाली,किरन,प्रतिज्ञा, नगीना,सुहानी, रुक्सार ,पूजा शर्मा । टीम कोच महेंद्र पाल मौजूद रहेगे।

प्रेषक मुकेश तिवारी 

वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार ग्वालियर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post