मौनी अमावस्या को बन रहा है कुंभ योग
अमावस्या में स्नान दान का महत्व
इस दिन श्राद्ध अमावस्या भी रहेगी
इस वर्ष 144 वर्ष बाद बन रहा है मौनी अमावस्या पर कुंभ योग
भोपाल l मौनी अमावस्या पर स्नान, ध्यान ,दान एवं श्राद्ध करने का विशेष महत्व है इस वर्ष बुधवार के दिन मकर राशि पर सूर्य चंद्र एवं वृष राशि पर गुरु स्थित रहेंगे इस योग में पवित्र नदियों में स्नान करना विशेष पुण्य लाभ की प्राप्ति करता है इस समय पर संगम तीर्थ प्रयागराज में पूर्ण कुंभ योग का निर्माण होगा यह 12 पूर्ण कुंभ होने पर बनता है इस वर्ष इस योग में महाकुंभ का मेला आयोजित किया गया है
ज्योतिष मठ संस्थान के संचालक पंडित विनोद गौतम के अनुसार इस दिन पवित्र नदियों जलस्यों में स्नान करना चाहिए जो श्रद्धालु गंगा आदि में लोग स्नान नहीं कर सकते हैं वह घर पर ही पवित्र जल गंगा आदि नदियों का समाहित जल मिलाकर स्नान कर पूर्ण लाभ ले सकते है है मौनी अमावस्या कलयुगदि तिथि मानी जाती है अमावस्या के दिन देव पितृ कार्य हेतु स्नान दान एवं भोजन करने का विधान होता है तिल तेल गर्म ऊनी वस्त्र वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है इस दिन स्नान पश्चात सूर्य भगवान को जल देना आवश्यक है इससे अनेक जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं इस दिन पवित्र तीर्थ नदियों का ध्यान करके स्नान करना चाहिए।
- पंडित विनोद गौतम ,भोपाल
.jpg)
