शायर/शिक्षक सिरोंजवीं के निधन पर शिक्षक एवं साहित्यिक संगठनों ने शोक जताया
इटारसी । नर्मदांचल के प्रसिद्ध शायर एवं शासकीय प्राथमिक शाला मेहरागांव के शिक्षक साजिद सिरोंजवीं आयु 58 बर्ष के आकस्मिक निधन पर शिक्षक कल्याण संगठन ,अखिल भारतीय साहित्य परिषद ,पत्र लेखक मंच, मानसरोवर साहित्य समिति ,लोक सृजन समिति आदि संगठनों ने शोक जताया।
शोक व्यक्तकर्ता राजकुमार दुबे, बी के पटेल, विनोद कुशवाहा, राजेश दुबे, विकास उपाध्याय, विनय चौरे,हरीश चौलकर,सुरेश कुमार चिमानिया, रामायण नामदेव, राजेंद्र दुबे, भुवनेश्वर दुबे,अखिलेश दुबे सुषमा शर्मा, संगीता शर्मा, अनिता राठौर आदि रहे ।
Tags:
समाचार
.jpg)
