'मानसरोवर साहित्य समिति' ने अर्पित किये सुनील जनोरिया को श्रद्धा सुमन
इटारसी 0 स्थानीय 'ईश्वर रेस्टोरेंट' में नर्मदांचल की अग्रणी साहित्यिक संस्था 'मानसरोवर साहित्य समिति' द्वारा दिवंगत साहित्यकार सुनील जनोरिया को पुष्पांजलि अर्पित करने हेतु 'श्रद्धांजलि सभा' का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रतिष्ठित लेखक , कवि , केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य रामवल्लभ गुप्त नेमा 'इंदौरी' , वरिष्ठ साहित्यकार प्रवीण शर्मा , 'साप्ताहिक युवा प्रवर्तक' के प्रधान संपादक देवेन्द्र सोनी , विपिन जोशी की परंपरा के गीतकार मोहन झलिया , 'मानसरोवर साहित्य समिति' के संरक्षक विनोद कुशवाहा , वरिष्ठ कवि जीवनलाल घावरी , 'मानसरोवर साहित्य समिति' एवं 'युवा पत्र लेखक मंच' के अध्यक्ष राजेश दुबे , युवा कथाकर तथा कवयित्री स्वर्णलता छेनिया , वरिष्ठ अधिवक्ता , इंजीनियर , सामाजिक कार्यकर्ता राजेश गुप्ता , 'लोक सृजन संस्था' के संयोजक नई कविता के शीर्षस्थ कवि विकास उपाध्याय , सुपरिचित ग़ज़लकार विनय चौरे , सुप्रसिद्ध कवि रूपेन्द्र गौर , युवा शाइर हनीफ़ ख़ान आदि ने दिवंगत साहित्यकार सुनील जनोरिया के साथ बिताए लम्हों को अपने मार्मिक उद् बोधन में सबके साथ साझा करते हुए उनका 'पुण्य स्मरण' किया । 'श्रद्धांजलि सभा' में वरिष्ठ कवयित्री व समाज सेवी राधा मैना 'प्रिया' , 'बचपन' संस्था के संचालक दीपक दुगाया , शासकीय कन्या महाविद्यालय के सेवा निवृत्त प्राध्यापक डॉ श्रीराम निवारिया , भारतीय रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी श्री छेनिया , देश के जाने-माने शाइर डॉ सतीश शमी , वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण तिवारी , रोहित नागे , 'नर्मदांचल पत्रकार संघ' की सशक्त हस्ताक्षर पत्रकार मंजू ठाकुर , युवा लेखक , चिंतक , विचारक मिलिंद रौंघे , 'मुस्कान' संस्था के निर्देशक मनीष ठाकुर , सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता राकेश गौर , 'गांधी विचार मंच' के संयोजक ब्रजमोहन सोलंकी , शिक्षाविद् राजेश व्यास , ग्रामीण अंचल का प्रतिनिधित्व कर रहे जागरूक कृषक रुपेन्द्र सिंह सोलंकी , 'म प्र जन चेतना लेखक संघ' के संभागीय अध्यक्ष आशीष दुबे बब्लू , 'मानसरोवर साहित्य समिति' के सचिव ओजस्वी कवि तरुण तिवारी 'तरु' , प्रख्यात रंगकर्मी , संवेदनशील अभिनेता मोहम्मद आफ़ाक़ , युवा पत्रकार सौरभ दुबे आदि ने भी दिवंगत साहित्यकार सुनील जनोरिया को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की ।