पुलिया निर्माण एवं सड़क निर्माण के लिए भारतीय किसान संघ नें किया चक्काजाम, अधिकारियों नें दिया लिखित आश्वासन
इटारसी । भारतीय किसान संघ इटारसी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्मित गुर्रा से सिलारी सड़क के निर्माण कार्य करानें एवं सिलारी-गुर्रा पुलिया की ऊंचाई बढ़ानें की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा धरना प्रदर्शन करके सड़क पर उतरकर आंदोलन किया । भारतीय किसान संघ के जिला सहमंत्री रजत दुबे नें बताया कि गुर्रा से सिलारी मार्ग जोकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्मित है जिसकी हालत बहुत खराब है भारतीय किसान संघ नें अनेकों बार ज्ञापन के माध्यम से शासन और प्रशासन को बताया था किंतु वर्तमान तक कोई सुधार कार्य प्रारंभ नहीं हुआ । जिसके नहीं बननें के परिणामस्वरूप भारतीय किसान संघ को सड़क पर आकर आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ा । तथा इस मार्ग में नदी पर जो पुलिया बनीं हुई है उस पर बाढ़ का पानी आनें के बाद लगभग 6 हजार ग्रामीणों का शहर से संपर्क कट जाता है । उसकी ऊंचाई बढ़ानें एवं सड़ निर्माण करानें का लिखित आश्वासन विभाग नें पदाधिकारियों को दिया है ।
3 घंटे तक किया चक्काजाम
भारतीय किसान संघ नें लगभग 3 घंटे तक चक्काजाम किया । 3 घंटे तक कार्यकर्ता एवं किसान मरोड़ा मुख्य मार्ग पर बैठे रहे जिसमें लगभग 250 किसान उपस्थित थे ।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक से लिखित लिया आश्वासन, तब चक्काजाम समाप्त किया।
भारतीय किसान संघ के 2 घंटे चक्काजाम के बाद भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों नें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार चौधरी नें लिखित आश्वासन दिया हे । लिखित आश्वासन में महाप्रबंधक नें बताया कि 20 जनवरी तक उक्त सिलारी से गुर्रा मार्ग का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा । तथा सिलारी-गुर्रा के बीच में बनें पुल बनानें के लिए प्रस्ताव भोपाल अधिकारियों को भेजा है । भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों नें बताया कि इसके बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो इससे बड़ा आंदोलन भारतीय किसान संघ करनें वाला है ।
गुर्रा से कांदई गोहे के मार्ग का भी मिला लिखित आश्वासन
गुर्रा गांव से कांदई खेत पहुंच शासकीय गोहे के मार्ग का लिखित आश्वासन भी नायब तहसीलदार श्री हीरू कुमरे नें भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों को दिया है । 1 माह के भीतर उक्त गोहे का मार्ग का सीमांकन राजस्व टीम द्वारा कर दिया जाएगा ।
किसानों नें चक्काजाम में फंसी एंबुलेंस को दिया रास्ता
भारतीय किसान संघ के आंदोलन में फंसी एंबुलेंस को कार्यकर्ताओं नें निकलवाकर संवेदनशीलता का परिचय दिया ।
ये रहे उपस्थित
भारतीय किसान संघ के आंदोलन में भारतीय किसान संघ के संभागीय सदस्य शिवमोहन सिंह, श्रीराम दुबे, ब्रजेश तोमर, जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह राजपूत, जिला सहमंत्री रजत दुबे, जिलामंत्री शंकरसिंह पटैल, तहसील अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी, मोरसिंह राजपूत, ललित सिंह चौहान, सुभाष साध, सरदार यादव, आरबी चौधरी, नरेन्द्र गौर, रामस्वरूप चौरे, रामेश्वर जाट, सुरेन्द्र चौरे, दिलीप चौरे, कमल गालर, हरीश वर्मा, शिवकुमार पटैल,सरबन पाल, आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।