नारी जागृति मंच इटारसी द्वारा वस्त्र वितरण प्रारम्भ
इटारसी। प्रतिवर्षानुसार नारी जागृति मंच इटारसी द्वारा दूरस्थ पिछडे वनवासी क्षेत्रों में गर्म वस्त्र वितरण का कार्य प्रत्येक रविवार सुचारू रूप से प्रारम्भ हो चुका है। मंच संयोजिका श्रीमती विद्या मिश्रा ने बताया कि मंच एक दशक से अपने रचनात्मक कार्यो में वनवासी क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण संवर्धन में वनवासियों की महती भूमिका पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करता है ।
शीतकालीन सत्र में नगर के प्रबुद्ध समाजसेवियों के सहयोग से सूती ऊनी वस्त्रों का विभिन्न गाँवों में कार्यकर्ताओं द्वारा वितरण।किया जाता है। इस वर्ष कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम पुराना जामुन डोल में किसान आदिवासी संगठन के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
खुली परिचर्चा में कपिल खण्डेलवाल ने संगठन के उद्देश्य पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए।
मंच सदस्यों में श्रीमती साधना शुक्ल, सुमन शर्मा, निशा अग्निहोत्री ने क्रमश: साफ सफाई, मोटे अनाज(मिलेट्स) और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था में आंगन वाडी कार्यकर्ता श्रीमती सकुन सीताराम बारसे के साथ विधि मिश्रा और रिन्कू सेन का विशेष सहयोग रहा।
समापन अवसर पर बच्चों की बिस्कुट चॉकलेट के साथ वस्त्र वितरण कार्य किया गया।
अंत में सभी का आभार श्रीमती विद्या मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया ।
इसके अतिरिक्त मंच वर्ष भर में गरीब कन्याओं की शादी, मजबूर रोगग्रस्त व्यक्ति, अभावग्रस्त विद्यार्थियों का आर्थिक सहयोग भी करता है।
.jpg)
