निबुडा ,निबुडा गीत रचियता की टीम ने दी मंच के 25 वें स्थापना दिवस पर शानदार प्रस्तुति
इटारसी । वरिष्ठ नागरिक मंच का 25वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम सोना सावरी स्थित मैरिज गार्डन के सभागार में स्पिक मेक संस्था के सहयोग से समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।
लोक गायिका कला का देश-विदेश में परचम फैलाने वाले राजस्थान के लोक गायक रोजेखान की टीम ने लोक गायकी के खनकते स्वरों एवं महिला कलाकारों के सुन्दर लोक नृत्यों ने सभागार में बैठे दर्शकों को करतल ध्वनि बजाने पर विवश कर दिया।
कार्यक्रम के आरंभ में वरिष्ठ नागरिक मंच परिवार के सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति देने आए लोक गायक रोजे खान सहित सभी कलाकारों का पुष्पहार से स्वागत किया।
सुप्रसिद्ध फिल्मी गीत निंबुडा निंबुडा के रचयिता रोजे खान द्वारा निंबुड़ा गीत संगीत की सुंदर प्रस्तुति की दी गई। इसी क्रम में उनके द्वारा एक से बढ़कर एक लोक गीतों तिलक छाप छोड़ी मैंने,दमा दम मस्त कलंदर, पधारो मेरे देश आदि लोक गीतों की सुंदर प्रस्तुति वातावरण को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर महिला कलाकारों लीला देवी द्वारा भवानी नृत्य एवं रेखा देवी द्वारा कालबेलिया नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम को मंच अध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध शुक्ला , डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, डॉ के एस उप्पल, डॉ विनोद सीरिया ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम के अंत में लोक गायक रोजे खान का मंच के द्वारा पुष्प हार,शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुनील बाजपेई ने किया एवं आभार राजकुमार दुबे ने माना।
कार्यक्रम में अशोक सक्सेना एनपी चिमानिया उषा चिमानिया आशा अग्रवाल सीपी ठाकुर एन आर अग्रवाल घनश्याम दास मित्तल सुधीर गोठी कमलेश गुप्ता गोविंद प्रसाद दीक्षित मुरली मनोहर दीक्षित शिवनारायण बुधोलिया रामकिशोर चौरे विजय मंडलोई सूरत सिंह सोलंकी नरेंद्र कुमार पढारिया, मोहन भाई पटेल,शिव कुमार चौबे आदि की उपस्थिति रही।
.jpg)
