डॉ राधेश्याम द्विवेदी की स्मृति में दिया जाएगा सालाना सम्मान अलंकरण : प्रथम सम्मान से भोपाल में 5 जनवरी को सम्मानित होंगे उज्जैन के विद्वान डॉ मोहन गुप्त
भोपाल/ग्वालियर। मध्यप्रदेश लेखक संघ भोपाल द्वारा प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात विधिवेत्ता, विधि समीक्षक, पुरातत्ववेत्ता, इतिहासकार एवं लेखक डॉ. राधेश्याम द्विवेदी की स्मृति में भोपाल में श्रेष्ठ लेखकों एवं साहित्यकारों को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जायेगा। इस वर्ष डॉ. राधेश्याम द्विवेदी स्मृति पौराणिक/ऐतिहासिक उपन्यास नाटक सम्मान नाम से यह अलंकरण मध्यप्रदेश लेखक संघ द्वारा आयोजित होने जा रहे 31वे साहित्यकार सम्मेलन में 5 जनवरी को सुबह 11 बजे मानस भवन, श्यामला हिल्स भोपाल में दिया जायेगा। प्रथम सम्मान से उज्जैन के विद्वान साहित्यकार डॉ. मोहन गुप्त सम्मानित होंगे।
यह जानकारी डॉ राधेश्याम द्विवेदी शिष्यमंडल समूह ने दी है। उन्होंने बताया कि डॉ राधेश्याम द्विवेदी ग्वालियर चंबल अंचल की माटी से निकले प्रख्यात विद्वान रहे हैं। उनकी बहुआयामी प्रतिभा विधिवेत्ता के रुप में मप्र पंचायती राज अधिनियम से लेकर विधि के अनेक ग्रंथों के रुप में समाज के सामने आयी। उन्होंने इतिहास, पुरातत्व, पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी। यह हर्ष की बात है कि शिवपुरी के गौरव डॉ राधेश्याम द्विवेदी की स्मृति को चिरस्थायी बनाते हुए प्रदेश के साहित्यकारों को सालाना सम्मान द़ेना तय हुआ है। यह सम्मान प्रदेश के ऐसे साहित्यकार को प्रदान किया जायेगा जिसऩे पौराणिक आख्यान अथवा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित उपन्यास अथवा नाटक का लेखक कर ़प्रदेश की माटी का गौरव बढ़ाया है। मप्र लेखक संघ द्वारा यह सम्मान सम्मान इस वर्ष उज्जैन के विद्वान डॉ मोहन गुप्त को दिये जाने का निर्णय लिया गया है। रविवार 5 जनवरी को मानस भवन श्यामला हिल्स के रामकिंकर सभागार भोपाल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद एवं तुलसी मानस प्रतिष्ठान के पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा करेंगे एवं वरिष्ठ साहित्यकार एवं रविन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे मुख्य अतिथि होंगे। समारोह के सारस्वत अतिथि समाजसेवी एवं एलएनसीटी ग्रुप के संस्थापक जयनारायण चौकसे होंगे।
प्रेषक : मुकेश तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार
.jpg)
