ad

सड़क सुरक्षा हेतु वैज्ञानिक जागरूकता आवश्यक : शरद कांत शर्मा


 

सड़क सुरक्षा हेतु वैज्ञानिक जागरूकता आवश्यक : शरद कांत शर्मा  

बरेली।   नागरिक सुरक्षा संगठन के तत्वावधान में विष्णु इंटर कॉलेज बरेली  में सड़क सुरक्षा हेतु वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रधानाचार्य ने कहा कि सड़क पर जो डिजिटल लाइट ट्रैफिक की लगी है इसका प्रयोग भी करना चाहिए lऔर सुरक्षा हेतु सभी नियमों का पालन वैज्ञानिक जागरूकता के साथ करना आवश्यक है जिससे दुर्घटनाओं की संख्या कम कर सकते हैं ।वाहन चलाते समय हेलमेट का या सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। । विद्यालय के  उप प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र कुमार जी ने  छात्रों को महत्वपूर्ण सुरक्षा यातायात के बारे में संपूर्ण जानकारी दी l नागरिक सुरक्षा नियंत्रण विभाग से आए हुए श्री डागर श्री अजय अग्रवाल जी ने  कम शब्दों में नागरिक सुरक्षा संगठन के बारे में छात्र को भली-भांति समझाया तथा आग से बचने के उपाय बताएं  ।  नोडल अधिकारी प्रवीन कुमार शर्मा ने सभी  विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ कराई गई  और यातायात के लाइटों के बारे में जानकारी दी ।  दीपेश्वरी दीप और आशीष मौर्य ने पोस्टर बनाकर सड़क के नियमों की जानकारी दी ।चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शरद कांत शर्मा उप प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र कुमार कीड़ा प्रभारी विजय यादव स्काउट प्रभारी सुशील शर्मा एवं प्रदीप शर्मा एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post