ad

5 फरवरी को राजधानी भोपाल में आंदोलन करेगा भारतीय किसान संघ


 5 फरवरी को राजधानी भोपाल में आंदोलन करेगा भारतीय किसान संघ

इटारसी । भारतीय किसान संघ इटारसी द्वारा प्रदेशव्यापी ज्ञापन के तारतम्य में मुख्यमंत्री के नाम तहसील स्तरीय समस्याओं का ज्ञापन तहसीलदार श्रीमति सुनीता साहनी को सौंपा गया । भाकिसं के तहसील प्रचार प्रसार प्रमुख नरेन्द्र गौर नें बताया कि भारतीय किसान संघ इटारसी‌ द्वारा तहसीलदार को किसान‌ संबंधी समस्याएं बतायी है जोकि निम्न है-


1- संपूर्ण तहसील क्षेत्र में किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त 10 घंटे बिजली निर्बाध आपूर्ति की जावे ।‌

2- तहसील क्षेत्र के समस्त शासकीय गोहे के मार्गों का सीमांकन करके अतिक्रमण मुक्त किया जावे ।

3- तहसील क्षेत्र के समस्त सड़कों का मरम्मत कार्य किया जावे ।

4- इटारसी तहसील में गुर्रा से सिलारी मार्ग में निर्मित पुलिया की ऊंचाई बढ़ायी‌ जावे ।

5- इटारसी मंडी में सभी उपजों की तुलाई का कार्य फ्लेट कांटों से किया जावे ।

6- इटारसी मंडी में फ्लेट कांटों से तुलाई में बढ़ती नहीं काटी जावे ।

7-इटारसी के कीरतपुर में उद्योगों से अपशिष्ट‌ युक्त पानी छोड़ा जाता है जोकि किसानों के खेतों में भी पहुंचता है एवं मवेशी भी उस पानी को पीते है । स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है । उद्योगों में फिल्टर लगाएं जावे‌।

8- इटारसी के पाहनवर्री में पिचिंग का निर्माण शीघ्र ही किया जावे‌।

9- धान की कीमत में व्यापारियो से सामंजस्य बनाकर वृद्धि की‌ जावे‌ ।

10- इटारसी क्षेत्र में डंफरों के चमकदार लाइट से ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है । तथा ओव्हरस्पीड से दुर्घटना की आशंका है ।‌ कार्यवाही की जावे ।

5 फरवरी को भोपाल में करेंगे बड़ा आंदोलन

भारतीय किसान‌ संघ के जिला सहमंत्री रजत दुबे नें बताया कि भारतीय किसान संघ द्वारा दिनांक 5 फरवरी को भोपाल में प्रदेश स्तरीय समस्याओं के निराकरण हेतु बड़ा आंदोलन किया जा रहा है जिसमें संपूर्ण जिलेभर के सैकडों किसान आंदोलन में सम्मिलित होंगे ।‌

ये रहे उपस्थित

भारतीय किसान संघ के ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के संभागीय सदस्य श्रीराम दुबे, तहसील अध्यक्ष श्यामशरण तिवारी, जिला सदस्य मोरसिंह राजपूत, मंत्री सुभाष साध, ओमप्रकाश महालहा, रामस्वरूप चौरे, जगदीश कुशवाहा,कमल गालर, हरीश वर्मा, अवनेश चौधरी, राजकुमार चौरै, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post