एनसीसी कर्नल ने शासकीय कन्या महाविद्यालय में किया निरीक्षण
इटारसी । 5वीं वाहिनी एनसीसी कर्नल दिनेश कनौजिया ने शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की एनसीसी इकाई का निरीक्षण किया। महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट ने सर्वप्रथम कर्नल को सलामी दी। एनसीसी कार्यालय में कर्नल ने प्राचार्य डॉ. आर .एस . मेहरा , सूबेदार मेजर मनोज कुमार शर्मा, केयर टेकर श्रीमती पूनम साहू डॉ शिरीष परसाई, गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर आकांक्षा पांडे की उपस्थिति मे महाविद्यालय में चल रही एनसीसी गतिविधियों से संबंधित चर्चा की साथ ही आवश्यक दस्तावेजों का निरीक्षण किया। महाविद्यालय परिसर का निरीक्षण कर आपने एनसीसी के लिए आधारभूत तत्वों को पूरा करने का निर्देश भी दिया। आपने एनसीसी कैडेट की समस्याओं को सुनकर उसे दूर करने का आश्वासन भी दिया। आपने सभी कैडेट्स को गणतंत्र दिवस परेड एवं एनसीसी परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक कार्य करने का सुझाव दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस मेहरा ने कर्नल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम महाविद्यालय में एनसीसी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने एवं छात्राओं की एनसीसी में भागीदारी बढ़ाने के लिए अनुकूल वातावरण बना रहे हैं। चर्चा में एनसीसी केयरटेकर श्रीमती पूनम साहू एवं डॉ शिरीष परसाई ने भी विचार रखे।
प्राचार्य