ad

चलित निशुल्क दंत चिकित्सालय के जरिए हुआं 60 रोगियों का नि:शुल्क उपचार


 

चलित  निशुल्क दंत चिकित्सालय के जरिए हुआं 60 रोगियों का नि:शुल्क उपचार

 ग्वालियर  । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर उप नगर ग्वालियर के रहवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जहां एक ओर सिविल अस्पताल हजीरा में विभिन्न संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं तो वहीं दूसरी ओर दंत चिकित्सा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत ग्वालियर 15 विधानसभा में जन सेवा में समर्पित और जनकल्याण समिति के सौजन्य से संचालित चलित दंत चिकित्सालय के जरिए गुरुवार को वार्ड क्रमांक 15 स्थित वीर दुर्गा दास राठौर चौक गदाईपुरा में 60 दंत रोगियों को नि:शुल्क दंत चिकित्सा प्रदान की गई। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर उप नगर ग्वालियर के रहवासियों को उनके आवास के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से चलित दंत चिकित्सालय आरंभ किया गया है। इसके जरिए प्रतिदिन उप नगर ग्वालियर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गुरुवार 17 जनवरी शुक्रवार को यह चलित दंत चिकित्सालय वार्ड क्रमांक 15 स्थित जाती की लाइन हनुमान मंदिर के पास यह सेवा हेतु उपलब्ध रहेगी।

प्रेषक

मुकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post