हिंदू समाज के सम्मान के प्रत्येक संघर्ष में विहिप का अनूठा योगदान विश्व हिंदू परिषद नगर प्रखंड का अभ्यास वर्ग सम्पन्न
सिवनी मालवा । विश्व हिंदू परिषद सिवनी मालवा नगर प्रखंड के कार्यकर्ताओं का अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को संगठन रीति नीति का ज्ञात कराने सिवनी मालवा नगर प्रखंड समिति का अभ्यास वर्ग स्थानीय श्री राम जानकी राधा कृष्ण मंदिर सभागृह में वर्ग में विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव राठौर के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत जिला सह मंत्री सनूप सिंह यदुवंशी जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी जिला धर्म यात्रा महासंघ प्रमुख राजू राय जिला विशेष संपर्क प्रमुख अनिल शुक्ला आदि की उपस्तिथि में भगवान श्री राम चंद्र जी की पूजा अर्चना संगठन गीत श्री विजय महामंत्र कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में शिव राठौर ने कहा कि विराट हिंदू समाज को जाती पंथ और भाषा से ऊपर उठ हिंदू के नाते संगठित करने का संकल्प हे हमारा लक्ष्य संगठित आग्रही सक्रिय जागरूक श्रृद्धालु और आक्रामक हिंदू का निर्माण करना हमारा ध्येय गऊ मां के देश में उसका बहता हुआ रक्त अपने ही देश में शरणार्थी हिंदू बांग्लादेशी घुसपैठिए जेहादी आतंकवाद नक्सलवाद विदेशी धन से ईसाईकरण हिंदू समाज के विखंडन का षड्यंत्र सिमटती पतितपावनी गंगा तथा पर्यटन केंद्र में बदल रहे हे राठौर ने कहा कि इन चुनौतियों का प्रतिकार करने गांव गांव नगर वस्तियों में लक्ष्य से अधिक कार्यकर्ता तैयार हो संगठन तंत्र हम फैलाएंगे हम सभी को संकल्प लेना है विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने संगठन के गीत रीति नीति बैठक आचार पद्धति आदि का अभ्यास कराया गया विहिप जिला अध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे ने कहा कि हम इस अभ्यास वर्ग से सीखकर आने वाले आगामी स्थापना दिवस कार्यक्रम में अधिक से अधिक समिति तक जाए जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी ने कहा कि आज इस विधर्मी भारत भूमि को गजवा ए हिंद का सपना लिए इस्लामिक देश बनाने में लगे हुए प्रतिदिन बड़े बड़े धर्मांतरण करने वाले विदेशी एजेंट पकड़ा रहे हे हमारी हिंदू बहनों को लव जिहाद का शिकार बना रहे हिंदुओं का पलायन हो रहा हे संस्कृति को लज्जित किया जा रहा हे हम सब को संगठित होकर इन का प्रतिकार करना पड़ेगा वर्ग का संचालन जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने किया। संगठन के विस्तार में सिवनी मालवा नगर मंत्री सुशील गोहर बजरंग दल नगर सह संयोजक देव बाथब नगर सामाजिक समरसता सह प्रमुख बलराम विश्वकर्मा वीर शिवाजी खंड संयोजक विकास कुशवाह आदि को नियुक्त किया गया विश्व हिंदू परिषद सिवनी मालवा नगर अभ्यास वर्ग में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष डा सौरभ रघुवंशी नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र योगी नगर मंत्री सुशील गोहर नगर संयोजक निक्की राठौर नगर समरसता सह प्रमुख बलराम विश्वकर्मा नगर सह संयोजक देव बाथब नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख नरेंद्र यदुवंशी ऋषभ रघुवंशी विकास कुशवाह इशांत विश्वकर्मा कृष्ण यदुवंशी नीरज बग्गन मातृशक्ति प्रभारी राधा विश्वकर्मा मनीष बाथब के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण अभ्यास वर्ग में उपस्थित हुए।