मंच की मासिक बैठक में दंत चिकित्सक डॉ साहू ने मंच की सदस्यता ग्रहण की
इटारसी । वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सीरिया की अध्यक्षता में गोठी धर्मशाला में सम्पन्न हुई।
राष्ट्रगान जन गण मन के समूह गान से बैठक आरंभ हुई ।
बैठक में दंत चिकित्सक डॉ के सी साहू ने मंच की सदस्यता ग्रहण की जिस पर मंच सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
बैठक के आरंभ में माह में जन्म दिवस वाले सदस्यों सूरत सिंह सोलंकी, सुशील कुमार शर्मा, नरेंद्र पढारिया, घनश्याम दास मित्तल, सुषमा परमहंस, डॉ के सी साहू के जन्म दिवसों का कार्यक्रम मना कर, उपहार सामग्री भेंट की गई।
इस अवसर पर मंच के सदस्य मोहन भाई पटेल को जीवन के 75 वर्ष पूर्ण करने पर जन्म अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
मच अध्यक्ष डॉ सीरिया ने इटारसी संदर्भ स्मारिका में प्रकाशित मंच के आलेख का वाचन किया , सदस्यों ने करतल ध्वनि से हर्ष जताया।
बैठक के अंत में मंच सदस्य मदन सिंग राजपूत एवं सदस्य परिजन नीता वर्मा के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में विजय मंडलोई ,अशोक सक्सेना ,डॉ के एस उप्पल, डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, डॉ एके शुक्ला, डॉ केसी साहू, सुरेंद्र सिंह तोमर ,एनआर अग्रवाल, गोविंद प्रसाद दीक्षित ,शिवनारायण बुधोलिया,सुशील शर्मा ,नरेंद्र पढारिया, सुधीर गोठी ,सुषमा परमहंस ,अरुण कुमार मेहतो ,मोहन भाई पटेल ,घनश्याम दास मित्तल, सूरत सिंग सोलंकी, तुकाराम चौलकर, अरुण महालहा आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।
यह प्रेस विज्ञप्ति मंच सचिव विजय कुमार मंडलोई ने जारी की।