नगर पालिका ने 10 दिन में शहर से बाहर किये 150 मवेशी
- सड़कों पर बैठे रहने वाले निराश्रित मवेशियों को हटाने अभियान
- सीएमओ का अनुरोध, शहरी पशु पालक अभियान में सहयोग करें
इटारसी। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार नगर पालिका इटारसी द्वारा शहरी सीमा से निराश्रित मवेशियों को बाहर करने अभियान चलाया जा रहा है। सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान में पिछले दस दिन में करीब डेढ़ सैंकड़ा मवेशियों को पकड़कर शहरी सीमा से बाहर किया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर आवारा घूम रहे मवेशियों को पकड़कर उचित स्थान पर पहुंचाना है ताकि शहर की सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चल सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। नगर पालिका द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ा जा रहा है और उन्हें बंगलिया क्षेत्र में ओवरब्रिज के नीचे बनी अस्थायी गौशाला में रखा जा रहा है। इसके बाद यहां से उनको शहर से बाहर अन्य स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। जो लोग अपने मवेशियों को आवारा छोड़ देते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है। नगर पालिका ने अब तक ऐसे सात मवेशी पालकों से 14 सौ रुपए का जुर्माना भी वसूल किया है। सीएमओ ने बताया कि नागरिकों को आवारा मवेशियों के खतरे और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने पशु पालकों से कहा है कि वे अपने मवेशी इस तरह से सड़कों पर न छोड़ें कि नागरिकों को इससे परेशानी हो, पशु पालक सहयोग करेंगे तो इस समस्या से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकेगा। सड़कों पर विचरण करने वाले मवेशियों की समस्या न केवल यातायात के लिए खतरा है, बल्कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता को भी खतरा है। पशु पालकों को भी इस समस्या को हल करने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए और अपने मवेशियों को इस तरह से छोडऩे से बचना चाहिए।
Tags:
समाचार