*वक़्त* विषय पर काव्य गोष्ठी संपन्न.
भोपाल। राजधानी की चर्चित संस्था प्रभात साहित्य परिषद द्वारा वक़्त विषय पर काव्य गोष्ठी का आयोजन हिन्दी भवन के नरेश मेहता कक्ष में श्री महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एवं श्री बलराम गुमाश्ता के मुख्य आतिथ्य में तथा श्री प्रदीप कश्यप के विशेष आतिथ्य में एवं श्री कमल सिंह कमल के संचालन में किया गया.
सरस्वती वंदना का वाचन डॉ. प्रतिभा द्विवेदी ने किया तदुपरांत ताहा हुसैनी ने पढ़ा वक़्त इंसान पे कहकर नहीं आने वाला. जल गया आग में खुद आग लगाने वाला. वही कमल सिंह कमल ने पढ़ा हर वक़्त पर मिलेगी उस वक़्त की चुनौती. न खत्म कभी होगी जीवन की ये चुनौति. वही रमेश नन्द ने पढ़ा वक्त मुह मोड़ के निकले तो निकल जाने दे. चांद आयेगा नजर शाम तो ढल जाने दे. वही सरोज लता सोनी ने पढ़ा वक़्त की पुकार है ये वक़्त की पुकार. तू चल चला चल संग वर्ना होगी तेरी हार. वही हीरालाल पारस ने पढ़ा समर्थ नहीं इतना बतला सकूं क्या छुपा है गर्भ में वक़्त के. डॉ.विमल शर्मा आदित्य हरि गुप्ता सत्येंद्र सत्यज बिहारी लाल सोनी सूर्य प्रकाश अष्टाना सुरेश पवरा संत मालवीय अदिति परवानी नंदनी पटेल विद्या श्रीवास्तव डॉ. सीमा अग्रवाल रेणु गोस्वामी चंद्रभान राही अनुज भार्गव मोती सागर सुरेश नारायण शर्मा राम मोहन चौकसे विमल भंडारी चरणजीत सिंह शफी लोदी रतलामी मनोज जैन मधुर कृष्ण देव चतुर्वेदी अशोक व्यग्र अशोक प्रियदर्शी उमेश गर्ग गणेश गौर योगी पटवा आदि ने भाग लिया.
अंत में अशोक निर्मल ने सभी का आभार व्यक्त किया.
रमेश नन्द
संस्थापक
प्र. सा. परि.,भोपाल
मो.9893856262