श्याम प्रेमियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला का स्वागत किया
श्याम प्रेमियों के बीच जिला अध्यक्ष ने गुन गुनाया भजन
सिवनी मालवा । श्याम प्रेमियों द्वारा नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला का स्वागत युवा पत्रकार राजा तिवारी के कार्यालय पर किया गया । श्याम प्रेमियों ने ढोल नगाड़े एवं आतिशबाजी के साथ जिला अध्यक्ष शुक्ला को पुष्प गुच्छ भेंट करके श्याम बाबा का दुपट्टा पहनाया जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने बताया की श्याम बाबा की महिमा निराली है मैं 2003 मैं सर्वप्रथम बाबा श्याम के मंदिर खाटू श्याम गई थी बाबा की महिमा निराली है । वही प्रीति शुक्ला ने भगवान का धन्यवाद देते हुए भजन गुन गुनाया की राधे तेरे चरणों की रज धूल भी मिल जाए सच कहती हुं कान्हा किस्मत ही बदल जाए । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक बलराम रघुवंशी द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर श्याम प्रेमी युवा पत्रकार राजा तिवारी, विनीत राठी, सचिन महेश्वरी, बलराम रघुवंशी, जेयेस खंडेलवाल, रितेश मालवीय, श्याम अग्रवाल, दीपक राठी, अजीत राजपूत, संदीप यदुवंशी, सारांश अग्रवाल ,राहुल तिवारी, हर्ष दुबे सहित कई लोग उपस्थित रहे ।