ad

ग्वालियर व्यापार मेले में आग लगी 9 दुकाने जलकर हुई खाक - मुकेश तिवारी


 ग्वालियर व्यापार मेले में आग लगी 9 दुकाने जलकर हुई खाक 

    -   मुकेश तिवारी 

ग्वालियर । ग्वालियर व्यापार मेले में आज शाम अचानक आग लग गई आग लगने की घटना की शुरुआत मेले में लगी दुकानों के ठीक पीछे बने गोदाम से  हुई,गोदाम में लगी आग ने देखते ही देखते 9दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया मेले में आग लगते ही हड़कंप  मच गया आज मंगलवार होने और शादी का सीजन होने की वजह से काफी भीड़ भाड़ थी,मेले में आग लगने की खबर लगते ही नगर निगम का दमकल अमला मौके पर पहुंचा गया तकरीबन 10 गाड़ी पानी डालकर आग पर जैसे तैसे काबू पाया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर मेले में लगी दिल्ली के जय काली मां गारमेंट्स के संचालक बृजेश  कुमार के मुताबिक आग ने देखते ही देखे इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि हमें अपनी दुकान में रखे कपड़ों को निकालने का मौका ही नहीं मिला आग से दुकान में रखा लाखों रुपए का रेडीमेड गारमेण्ट सब  जलकर खाक हो गया ,रेडीमेड कपड़ों के विक्रेता श्याम सिंह तोमर ने बताया कि आग लगते ही मैंने अपने स्तर पर आग बुझाने का काफी प्रयास किया अपने फायर फाइटर सिलेंडर से भी जब मैं असफल रहा तो मैंने नगर निगम के दमकल कर्मियों को सूचना दी ।

सूत्रों के मुताबिक मेले में आग लगने की घटना छत्री नम्बर 11-14के करीब घटी इस आग ने सबसे पहले एक स्पोर्ट्स शाप और रेडीमेड गारमेंट्स की श़ाप को अपनी गिरफत में लिया था, जब तक मेले में तैनात दमकल कर्मी फायर ब्रिगेड को लेकर आग बुझाने पहुंचे तब तक 9 दुकाने जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई।

मेले में आग लगते ही मेले की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने मेले के अधिकांश हिस्सों में सैलानियों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी जिसकी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई, ए डीएम टी एन सिंह के मुताबिक संभवत मेले में आग लगने की वजह  सर्किट है आग किन कारणों से लगी और आग से प्रतिष्ठानों को  कुल कितना नुकसान हुआ इसका हम आकलन करवा रहे हैं ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post