सोनी परिवार द्वारा अहमदाबाद से लाकर पांच-पांच फीट ऊंची अगरबत्ती श्री श्री बूढ़ी माता के समक्ष प्रतिदिन प्रज्वलित की जा रही है
इटारसी । श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर न्यूयार्ड निवासी सोनी परिवार के द्वारा अहमदाबाद से लाकर 5-5 फीट की विभिन्न कलर एवं सुगंध की अगरबत्ती श्री शत चंडी महायज्ञ के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर श्री श्री बूढ़ी माता के समक्ष प्रतिदिन प्रज्वलित की जा रही है। सोनी परिवार के स्वतंत्र सोनी एवं लखन सोनी संतोषी माता मंदिर के पास रामनगर न्यू यार्ड बालो द्वारा माताजी की सेवा में अहमदाबाद से लाई हुई 5 फुट की अगरबत्ती 6 तारीख से निरंतर प्रज्वलित कर रहे हैं। मंगलवार तक नोअगरबत्ती प्रज्वलित कर चुके हैं। बुधवार की दो अगरवत्ती मिलाकर ग्यारह अगरबत्ती हो जावेगी। उनके पास चार फ्लेवर में अगरबत्ती है। मोगरा, चंदन , गुलाब, केवड़ा, माता जी की सेवा में निस्वार्थ बिना शुल्क के अगरबत्ती अर्पित कर रहे हैं। मंदिर समिति के सचिव श्री जगदीश मालवीय ने उनका आभार व्यक्त किया।