विश्व पुस्तक मेला में बेस्ट लेखक सम्मान से सम्मानित हुई लेखिका शमा परवीन
बहराइच । विश्व पुस्तक मेला प्रगति मैदान दिल्ली में शमा की कई पुस्तक प्रदर्शनी में लगी। लाजवाब बाल कहानियां पुस्तक का विमोचन विश्व पुस्तक मेला में हुआ।
रवीना प्रकाशन के स्टॉल पर लगी लेखिका शमा परवीन की पुस्तकें हकीकी इश्क़,परवीन की कहानियां,बेहिसाब,लाजवाब सहित कई पुस्तक प्रदर्शनी में लगी। शमा परवीन के संपादन में प्रकाशित अंशिका,अंशिका 2,पाठशाला साझा संकलन पुस्तक भी रवीना प्रकाशन के स्टॉल नबर 2 पर हाल नंबर 24 पर लगी।
रवीना प्रकाशन के प्रकाशक ने बहराइच से आई लेखिका शमा परवीन को बेस्ट लेखक सम्मान से सम्मानित किया।आपको बताते चले शमा परवीन लेखन के साथ संपादन कार्य भी करती है। लेखिका शमा परवीन एकल पुस्तक के साथ संपादन कार्य शमा फाउंडेशन के बैनर तले करती है जिस की वजह से उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ।विमोचन में प्रकाशक रवीना,निभा रानी, पवित्र शर्मा,मोहम्मद अल्ताफ़ सहित अनेक लेखक,और पाठक शामिल हुए। शमा परवीन ने बताया कि बेस्ट लेखक सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए और मेरे अपनो के लिए बहुत गर्व का पल है इससे मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
.jpg)
