ad

वड़ताल एग्नेल बाबा के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़


 वड़ताल एग्नेल बाबा के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़

वड़ताल । माह के दूसरे रविवार को दोपहर तीन बजे अग्नेल बाबा की समाधि पर गुजरात के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का तांता लगा। फादर विक्रम महिडा सभा पुरोहित कठलाल खेडा गुजरात के कर  कमल से यज्ञ अर्पित किया गया।  उनका परिचय खंभोलज साहित्य सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शैलेष वाणिया शैल ने दीया ।  पुष्पा गुच्छा से सम्मान हेतल बहन ' द्वारा किया गया।   प्रेमभेट रेव. फादर रुमाल्डो और नये फादर द्वारा ।विशेष प्रार्थना, फादर द्वारा। जयेश परमार द्वारा मिले कृपाकी गवाही दी  फादर ने भी एक साक्षी दी। 10और 12 कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रार्थना फूल, पेन और चोकलेट देकर आशीर्वाद कीया गया। बाबा एग्नेल आधी व्याधि  उपधि की एकमात्र औषधि है। पवित्र अनुष्ठान दोपहर 3 बजे शुरू हुआ और शाम 5.०० बजे समाप्त हुआ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post