लखनऊ में बुराड़ी, दिल्ली के कवि डॉ. नवीन जोशी 'नवल' हुए "ऋतुराज गोल्डन अवार्ड" से सम्मानित
लखनऊ । विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा लखनऊ में १६ फरवरी २०२५ को बसंत ऋतु के आगमन पर आयोजित 'ऋतुराज बसंत अवार्ड फेस्टिवल' में उपकार काॅलोनी, बुराड़ी, दिल्ली के कवि डॉ० नवीन जोशी 'नवल' के काव्य संग्रह 'भाव पल्लवी' का लोकार्पण किया गया, इस अवसर पर कवि डॉ. नवीन जोशी को "ऋतुराज गोल्डन अवार्ड" से सम्मानित किया गया।
लखनऊ के आर्यावर्त ग्रुप आफ एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिंदी रचनाकार मंच के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. सुशील राकेश (वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद, कन्नौज), डॉ. पुष्पलता जोशी (वरिष्ठ कवियत्री एवं शिक्षाविद, हल्द्वानी, उत्तराखण्ड), डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय (वरिष्ठ कवियत्री एवं शिक्षाविद, प्रयागराज) डॉ. हेमा पाण्डेय (वरिष्ठ कवियत्री एवं शिक्षाविद, कानपुर) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता डॉ. नीलम रावत (वरिष्ठ कवियत्री एवं शिक्षाविद, लखनऊ) ने की। समारोह का संचालन श्रीमती मीनाक्षी सिंह (कवियत्री, लखनऊ, उ.प्र.) ने किया।
इस अवसर पर अनेक ख्यातिलब्ध साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से कवि/कवियत्रियां एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित रह
.jpg)
