ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन, काशी का हुआ गठन
वाराणसी । दृष्टिहीन व्यक्तियों के सशक्तिकरण तथा उनके खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण में उनका भी योगदान सुनिश्चित करने हेतु आज वाराणसी में कबीर नगर कॉलोनी दुर्गाकुंड में आयोजित एक बैठक में ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन काशी का गठन किया जिसके पदाधिकारियों के नाम एवं उनके पद निम्नलिखित है:-
डॉ आशुतोष मिश्रा अध्यक्ष
डॉ संजय चौरसिया उपाध्यक्ष
डॉ राजेश पांडेय उपाध्यक्ष
डॉ नूपुर ओझा उपाध्यक्ष
डॉ उत्तम ओझा महासचिव
डॉ पल्लवी मिश्रा कोषाध्यक्ष
आशुतोष प्रजापति सचिव
डॉ महेश जायसवाल सचिव
शारण्या ओझा सचिव
प्रदीप सोनी सदस्य
डॉ सुनीता तिवारी सदस्य
सत्य प्रकाश मालवीय सदस्य
मुन्नी कसेरा सदस्य
डॉ मनोज तिवारी मीडिया प्रभारी।
इस अवसर पर दिव्यांगबंधु डॉ उत्तम ओझा ने कहा ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन काशी उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल संघ (BFA) से मान्यता प्राप्त एसोसिएशन है। शीघ्र ही वाराणसी में दृष्टिहीन जनों का फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा जो दृष्टिहीन जनों के सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगा।
डॉ मनोज तिवारी
मीडिया प्रभारी
मो. न. 9415997828