ad

दिव्यांग क्रिकेट के इतिहास में पहली बार डे नाइट मैच काशी में : डीपीएल के लिए उ. प्र. दिव्यांँग क्रिकेट टीम (काशी ट्रिडेंट्स) वाराणसी पहुंँची


 

दिव्यांग क्रिकेट के इतिहास में पहली बार डे नाइट मैच काशी में : डीपीएल के लिए उ. प्र. दिव्यांँग क्रिकेट टीम (काशी ट्रिडेंट्स) वाराणसी पहुंँची

आल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा वाराणसी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में तीन दिवसीय T-10 नेशनल दिव्यांँग क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आज उत्तर प्रदेश दिव्यांँग क्रिकेट टीम (काशी ट्रिडेंट्स) वाराणसी पहुंची तथा अभ्यास शुरू किया। काशी ट्रिडेंट्स के क्रिकेट खिलाड़ी :-

सुबोध कुमार राय  कप्तान वाराणसी

तनवीर अहमद    उप कप्तान कानपुर

रोबेश नायर    विकेटकीपर सहारनपुर

पंकज राय      ऑलराउंडर वाराणसी महताबअली ऑलराउंडर मुजफ्फरनगर

बिंटू यादव      बॉलर बदायूं

रमेश पाल ऑल राउंडर वाराणसी

हिमांशु सिंह   बल्लेबाज सोनभद्र

लव वर्मा ऑल राउंडर कुशीनगर ओमवीर सिंह बल्लेबाज गाजियाबाद

सूरजभान  बल्लेबाज गोरखपुर

हरीवंश चौहान   बल्लेबाज मऊ

जेपी सिंह बॉलर आगरा

निखिल शुक्ला बल्लेबाज लखनऊ

धर्मेश सिंह  बॉलर अलीगढ काशी पहुंचकर अभ्यास किया।

ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ संजय चौरसिया, एसोसिएशन के सी ई ओ डॉ राजेश पांडेय, ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिव्यांगबंधु डॉ उत्तम ओझा, आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोचिकित्सक डॉ तुलसी, मीडिया प्रभारी मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज तिवारी, संयोजक प्रदीप सोनी एवं धीरज चौरसिया, तथा प्रदीप राजभर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

T-10 नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन 16, 17 व 18 फरवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा है पहले दिन तीन मैच दूसरे दिन तीन मैच और तीसरे दिन दो सेमीफाइनल और एक फाइनल खेला जाएगा। मैच सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक होगा। मैच में शामिल होने के लिए देश भर के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी उत्साहित है और पूरे जोश से काशी आगमन की तैयारी कर रहे हैं। तीन दिवसीय दिव्याँग प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्य दिन रात तैयारी में लगे हुए है।

डॉ मनोज तिवारी 

मीडिया प्रभारी आयोजन समिति 

मो. नं. 9415997828

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post