ad

कुंभ राशि में बनेगा चतुरग्रही योग : कुंभ राशि में चार ग्रहों का जमवाड़ा अशुभ है - पंडित विनोद गौतम,भोपाल


कुंभ राशि में बनेगा चतुरग्रही योग : कुंभ राशि में चार ग्रहों का जमवाड़ा अशुभ है 

भोपाल। फरवरी माह के अंतिम में 27 तारीख को प्रातः तड़के चंद्रमा के कुंभ राशि में प्रवेश के साथ चतुरग्रही योग बनेगा। कुंभ राशि में शनि ,सूर्य, बुद्ध, चंद्रमा इन चार ग्रहों का प्रभाव अशुभ रहेगा ।यह एकदिवसीय चतुर्ग्रही योग होगा, पश्चात 1 मार्च को फिर प्रातः से मीन राशि पर दो दिन के लिए दो दिवसीय चतुर ग्रही योग बनेगा इस बार यह चंद्र, राहु, बुध ,शुक् की युति से बनेगा ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल के ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम ने बताया की वर्ष 2025 में पहली बार चतुरग्रही योग बन रहा है यह दो बार बनेगा फरवरी के अंत एवं मार्च के शुरुआती दिनों में यही योग प्रभावी रहेगा शास्त्रों के अनुसार एक राशि में चार-पांच ग्रहों का जमवाड़ा शुभ नहीं माना जाता है इससे प्राकृतिक प्रकोप को मानवीय प्रकोप के साथ भी भूकंप आदि आतंकी घटनाएं घटित होती हैं इस योग के प्रभाव से आगजनिक  घटनाओं में वृद्धि होगी । भारत की प्रभाव राशि पर बनने वाला चतुरग्रही योग कष्ट कारक हो सकता है । इस दरमियान सावधानी की आवश्यकता है । 

पंचांग गणना के अनुसार अभी चतुर्ग्रही योग बन रहा है फिर मार्च के उत्तरार्ध में पांच ग्रह योग बनेगा इस योग में विशेष सावधानी की आवश्यकता रहेगी । पूर्व में जब भी पंचग्रही कष्ट ग्राही चतुर ग्रह योग बने हैं तब देश को संकट का सामना करना पड़ा था।1962,1971, 2001 ई में पंचग्रही षटग्रहीग योग का प्रभाव रहा है।

अनुसंधानकर्ता 

पंडित विनोद गौतम

 9827 322068

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post