श्री श्री बूढ़ी माता मंदिर मैं शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति। इसी के साथ स्वर्ण जयंती समारोह का विश्राम
इटारसी। मालवीयगंज क्षेत्र में स्थित श्री श्री बूढ़ी माता शक्ति धाम में 50 वे वर्ष में श्री शतचंडी महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ स्वर्ण जयंती समारोह का विश्राम हो गया। इटारसी एवं प्रदेश में सुख शांति आपसी भाईचारा एवं धर्म की ध्वजा निरंतर ठहरने का संकल्प लेते हुए विश्राम किया गया। गत 6 फरवरी से शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ हुआ था ।बुधवार को मुख्य यजमान कालिदास भावसार एवम श्रीमती निशा भावसार सहित मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरन शर्मा,सचिव जगदीश मालवीय एवं अन्य श्रद्धालुओं ने शुद्ध घी से पूर्णाहुति की ।श्री शत चंडी महायज्ञ संपन्न करने वाले मुख्य आचार्य पंडित राम गोपाल त्रिपाठी एवं ब्रह्मा पंडित प्रमोद भार्गव सहित कर्मकांडी ब्राह्मणों का तिलक किया गया एवं उन्हें श्रद्धा निधि दी गई। भंडारे का प्रसाद वितरण सायंकाल प्रारंभ किया गया। करीब 25 हजार श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण देर रात्रि तक किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं महिला पत्रकार कुमारी मंजू ठाकुर एवं उनके सहयोगियों ने भंडारा प्रसाद वितरण में पूर्ण सहयोग किया। इस अवसर पर मंदिर के पीछे की ओर चल रहे विशाल मेले का विश्राम भी हो गया इटारसी पुलिस ने सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की थी। नर्मदा अंचल के जाने-माने भजन गायक बसंत बत्रा में इस अवसर पर मुख्य हाल में बूढ़ी माता के भजन प्रस्तुत किये।मंदिर समिति के सचिव जगदीश मालवीय ने श्री शतचंडी महायज्ञ के बिना विघ्न के संपन्न होने पर सभी दानदाताओं सहयोगियों एवं श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।