एचएफडब्लयूटीसी सर्वेंट क्वार्टर्स पर कब्जा जमाने चौकीदार को भगाया डॉक्टर ने अपना जड़ दिया ताला
ढाई महीने से चौकीदार हो रहा परेशान, अब दर-दर भटकने को मजबूर
ग्वालियर ।स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण शिक्षण केंद्र एचएफडब्लूटीसी ग्वालियर के सर्वेंट क्वार्टर आवास क्रमांक ई 7 में अनाधिकृत रूप से ताला तोड़कर कब्जा करने का मामला आज भी स्वास्थ्य विभाग और विश्वविद्यालय थाना पुलिस के बीच न्याय की प्रतीक्षा में झूला झूल रहा है। अभी हाल में हुए इस प्रकरण को लगभग ढाई महीने भी बीत गए हैं। असल में यह क्वार्टर्स का मामला निवास के लिए ना होकर अपनी प्रतिष्ठा का बना लिया गया है। इसके चलते पुलिस भी ज्यादा अपनी रुचि न दिखाते हुए स्वास्थ्य विभाग के पाले में ही गेंद फेंकने जैसी स्थिति में आ गई है। जबकि संबंधित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपने न्याय के लिए सीएम हेल्पलाइन तक लगाई है, वहीं ढाई महीने के भीतर दो बार जीआरएमसी ग्वालियर के डीन, एचएफडब्लूटीसी के प्राचार्य, थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया गया है। उधर अल्प वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष और सर्व मानव कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप चौरसिया ने संघ के बैनर तले केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, ग्वालियर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के लिए तीन सूत्रीय ज्ञापन भी प्रेषित किए हैं । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि डॉक्टर गुर्जर द्वारा ए सर्वेंट सेवन क्वार्टर का ताला तोड़कर चौकीदार को दर-दर भटकने के लिए विवश कर दिया है। इससे पहले भी वर्ष 2022 में डॉक्टर धूआराम गुर्जर द्वारा अनैतिक कृत्य किया था ।तब पुलिस ने नियम अनुसार कार्रवाई कर उनके कब्जे से क्वार्टर्स को खाली कराया और वही संघ के कार्य के लिए विधिवत चाबी देने की कार्रवाई की गई थी। यहां बता दें कि इस मामले के लगभग 2 साल बाद पुनं 24 नवंबर 2024 को डॉक्टर गुर्जर द्वारा ताला तोड़कर अपना ताला डाल दिया है। इसी एवज में संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चौरसिया ने बीती 25 नवंबर को विभाग को सूचना देते हुए स्थानीय पुलिस को अवगत कराया था ।अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि इसमें विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए।
प्रेषक
मुकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार