ग्वालियर में अपहरणकर्ताओं ने दिनदहाड़े 6साल के बच्चे को अगुवा किया
ग्वालियर । कल सुबह 8:10बजे के करीब 6 वर्ष के बच्चे को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने अगुवा कर लिया ,बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल बस के आने का इंतजार कर रहा था तभी मोटरसाइकिल से दो नकाबपोश बदमाश पीछे से आए और बच्चों की मां की आंखों में मिर्ची झोंक दी इसके पश्चात बच्चे को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गए , उक्त घटना मौके पर लगे सीबी टी वी में भी कैद हो गई, स्कूली बच्चे को अगुवा करने की सनसनीखेज घटना मुरार थाना क्षेत्र की सीपी कॉलोनी में जैन मंदिर के सामने की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाय गुप्ता अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस पकड़ने के लिए सुबह 8:00 घर से निकला था, वह लिटिल एंजेल्स स्कूल में यूकेजी का छात्र है, शिवाय के पिता राहुल गुप्ता शक्कर के बड़े कारोबारी है, राहुल गुप्ता का कहना है कि उनकी किसी से कोई रजिश या विवाद नहीं है ,ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना ने शिवाय के अपहरणकर्ता पर 30,000 रुपए का इनाम घोषित कर दिया है, बच्चे की अपहरण की घटना के विरोध में आज मुरार के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे ,घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने मुरार व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करवा दिया ,कारोबारी का दो-टूक शब्दों में कहना है कि पुलिस ने यदि जल्द से जल्द अपहरण कताओ के चंगुल से शिवाय को सकुशल वापस नहीं कराया तो हम मुरार थाना के द्वार पर धरना देना शुरू कर देंगे,
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को बदमाशों की आखिरी लोकेशन लक्ष्मणगढ़ के निकट मिली है, पुलिस ने समूचे लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र को चारों ओर से घेर रखा है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है,प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को मुरैना के बदमाशों पर शक है इस खबर के लिखे जाने तक अगवा बच्चे शिवाय के परिजनों के पास फिरौती के लिए कोई बदमाशों का फोन नहीं पहुंचा था ,शिवाय कि मां आरती के मुताबिक वह प्रतिदिन अपने बेटे को गली के कॉर्नर पर बस स्टैंड तक छोड़ने जाती है गुरुवार को भी वहां अपने बेटे का हाथ पकड़ कर गली के कॉर्नर के लिए निकली थी उन्होंने एक हाथ में बेटे का हाथ और दूसरे हाथ में स्कूली बैग थाम रखा था वह बस स्टॉप से 150 फीट की दूरी पर थी तभी अचानक पीछे से किसी ने उनके चेहरे पर हाथ फेरा उन्हें लगा कोई परिचित मजाक कर रहा है वह कौन है कौन है कहती रही तभी पीछे से नकाबपोश बदमाश ने उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर डाल दिया इसके पश्चात बदमाश धक्का देकर उनके बेटे को मोटरसाइकिल पर बैठ कर रफूचक्कर हो गए, बदमाशों के धक्के से आरती सड़क पर गिरकर चोटिल भी हो गई जब तक वह उठ पाती बदमाश उनके बेटे को लेकर नौ दो ग्यारह हो चुके थे ,शिवाय के पिता राहुल का कहना है कि यदि शाम तक बेटे के बारे में पुलिस सुराग नहीं लगा सकी तो मैं परिवार सहित आमरण अनशन पर बैठ जाऊंगा,उधर स्कूली बच्चे कि अगुवा होने के पश्चात स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों के माता-पिता के पास व्हाट्सएप पर संदेश आना शुरू हो गए कि बच्चों को लेने आज स्वयं आए अथवा भरोसे बंद व्यक्ति को ही स्कूल भेजें , वहीं आई जी अरविंद सक्सेना का कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों को सकुशल रिहा करना है पुलिस टीम इस काम में जुटी हुई है, शहर में दिनदहाड़े हुई मासूम बच्चे के अपहरण की घटना के बाद से सनसनी फ़ैल गई है।
प्रेषक
मुकेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार