स्व. रमेश गोहिया स्मृति साहित्य साधक सम्मान गीतकार रामकिशोर नाविक को दिया जाएगा : जन्म जयंती पर 10 मार्च को होगा काव्य समागम एवं सम्मान समारोह
*इटारसी।* अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला सीहोर तथा सृजन साहित्य परिषद के बैनर तले आगामी 10 मार्च 2025 को प्रदेश के वरिष्ठ गीतकार स्व. रमेश गोहिया की जन्म जयंती पर होने वाले काव्य समागम एवं सम्मान समारोह में गीतकार स्व. रमेश गोहिया स्मृति साहित्य साधक सम्मान से इटारसी के वरिष्ठ गीतकार श्री रामकिशोर नाविक को अलंकृत किया जाएगा। इसकी घोषणा चयन समिति द्वारा कर दी गई है।
ज्ञात रहे कि विगत दिनों चयन समिति का गठन किया गया था जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार पंडित शैलेष तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रदीप एस. चौहान एवं साहित्य परिषद सीहोर के अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र जायसवाल के नाम शामिल थे। सम्मान समारोह का आयोजन सीहोर नगर के रुकमणी गोविंद गार्डन में सुबह 11 बजे से किया गया है। इटारसी नगर के सभी साहित्यकारों, कलाकारों, श्री नाविक के प्रशंसकों ने उनके सम्मान पर हर्ष व्यक्त किया है।
.jpg)
