होली पर विवाद की स्थित निर्मित ना हो,होली का त्यौहार अच्छे से मनाएं- एसडीएम
इटारसी। होली एवं ईद त्यौहार को देखते हुये आज रेस्ट हाउस में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।इस अवसर पर एसडीएम टी प्रतीक राव, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चोरे, तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर,एसडीओपी वीरेंद्र सिंह मिश्रा,टीआई गौरव सिंह बुंदेला,वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे , नगरपालिका सीएमओ रितु मेहरा ,नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत मुख्य रूप से उपस्थित हुये।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चोरे ने कहा कि पूर्व की तरह शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।नगरपालिका द्वारा होली पर शहर के सभी वार्डो में सुबह और शाम पानी दिया जायेगा।इस अवसर पर एसडीएम टी प्रतीक राव ने कहा कि होली के त्यौहार पर होली खेलते हुये महिलाओं पर कोई भी कमेंट न करे,जिससे महिला उस कमेंट को छेड़छाड़ समझे।होली पर शराब का सेवन नही करें, साथ ही अगर शहर में अवैध शराब, गांजा बिकते दिखाई दे तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दे।इसके अलावा होली खेलते हुये रंगों का विशेष ध्यान रखे।एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि दोनों त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनी रहे।होली पर पूरे शहर में शांति रहे इसको लेकर पुलिस की टीम लगातार गश्त करेगा।टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने कहा कि होली का त्यौहार पूर्व की तरह शांति से मनाया जाये।पुलिस की टीम होली पर 24 घण्टे गश्त करेगी।शहर के सवेदनशील स्थानों पर पुलिस जवानों को तैनात किया जायेगा।सीएमओ रितु मेहरा ने कहा कि होली एवं ईद पर पानी की कमी नही होने देंगे।वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने कहा कि रात्रि 11 बजे से रात्रि 2 बजे तक होली का दहन किया जाये।शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाये।
.jpg)
