ad

सीए फाउण्डेशन व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित - मंदसौर स्टूडेंट्स का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा


 सीए फाउण्डेशन व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित - मंदसौर  स्टूडेंट्स का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा

अर्पण पोरवाल रहे प्रथम , भव्य और खुशी को मिली सफलता 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। जनवरी 2025 में आयोजित सीए फाउण्डेशन व सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम आज 4 मार्च को घोषित हुए। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्पण पोरवाल मंदसौर में प्रथम स्थान पर रहे । भव्य लोढ़ा , खुशी तोमर को भी सफलता प्राप्त हुई है ।

मन्दसौर सीए ब्रांच के चेयरमेन सीए राजेश मंडवारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सीए फाउण्डेशन में 106 विद्यार्थी मन्दसौर केन्द्र से परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें से 25 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये। इस प्रकार मन्दसौर केन्द्र से सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत लगभग 24 प्रतिशत रहा। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 21.52 प्रतिशत रहा।

इंटरमीडिएट परीक्षा में मन्दसौर केन्द्र से दोनों ग्रुप में 43 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 7 विद्यार्थी दोनों ग्रुप में सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर दोनों ग्रुप का सफलता का प्रतिशत 14.05 रहा वहीं मन्दसौर का सफलता प्रतिशत 16.28 रहा।

अपर्ण पोरवाल पिता श्री आशीष पोरवाल कड़ा वाला ने 600 में से 423 अंक प्राप्त कर मन्दसौर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अदिति जैन द्राक्षी डोसी भी सफ़ल रही ।

इंटरमीडिएट प्रथम ग्रुप में 43 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 10 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 14.17 रहा जबकि मन्दसौर का सफलता का प्रतिशत 23.26 रहा।

इंटरमीडिएट द्वितीय ग्रुप में 21 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 8 विद्यार्थी सफल घोषित किये गये। अखिल भारतीय स्तर पर सफलता का प्रतिशत 22.16 रहा वहीं मन्दसौर का सफलता का प्रतिशत 38.10 प्रतिशत रहा।

सीए परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को मन्दसौर ब्रांच के चेयरमेन सीए राजेश मंडवारिया, उपाध्यक्ष सीए विनय अग्रवाल, सचिव सीए नीतेश भदादा, कोषाध्यक्ष सीए अर्पित नागर, सीपीई कमेटी चेयरमेन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल व मैनेजिंग कमेटी सदस्य सीए अर्पित मेहता ने बधाई दी।

वरिष्ठ चार्टर्ड अकॉन्टेन्ट दिनेश मूणत विकास भंडारी आशीष जैन  ने सफल युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है । उल्लेखनीय है कि  वरिष्ठ पत्रकार एवं सह संपादक श्री अजय लोढ़ा के सुपुत्र भव्य लोढ़ा एवं वरिष्ठ एडवोकेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर की ज्येष्ठ पुत्री खुशी तोमर को भी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता मिली है ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post