माधवराव सिंधिया की जयंती 10 को, भजन संध्या सहित अनेक आयोजन होंगे
ग्वालियर । कैलाशवासी महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती 10 मार्च को मनाई जाएगी। इस दौरान भजन संध्या अम्मा महाराज की छत्री कटोरा ताल रोड पर सांयकाल 4ः30 बजे आयोजित होगी। भजन संध्या में दिल्ली की प्रसिद्ध गायिका चित्रा राय, ग्वालियर के राजेन्द्र पारिख एवं शिनी सोनोने कलविंत द्वारा भजन प्रस्तुत कर स्वरांजली अर्पित की जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रुद्युमन सिंह तोमर, कार्यक्रम संयोजक रमेश अग्रवाल, मुन्नालाल गोयल एवं बाल खाण्डे ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी।
ऊर्जा मंत्री तोमर एवं कार्यक्रम संयोजक अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि कैलाशवासी माधवराव सिंधिया जयंती पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सपरिवार और मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित करेंगे। तत्पश्चात भजन संध्या होगी। इससे पूर्व प्रातः 9 बजे नदी गेट एवं छत्री में स्थित कै. महाराज माधवराव सिंधिया की प्रतिमा सहित विभिन्न स्थानों पर लगी प्रतिमाओं पर पुष्पांजली अर्पित की जायेगी। इस मौके पर चारों धर्मों के धर्मगुरू संत कृपाल सिंह, अब्दुल अजीज कादरी (शहर काजी), ढोली बुआ महाराज, रमेश लाल, बलजीत सिंह एवं फादर संजय भौंसले का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया जायेगा। इस मौके पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमें पूर्व पार्षद गुड्डू वारसी, मुक्तेश जैन, रूचिका श्रीवास्तव, प्रियंका गर्ग द्वारा गायों को हरी घास डाल कर सेवा की जायेगी। सुरेन्द्र परमार (चच्चू) द्वारा दृष्टिहीन कन्याओं को भोजन वितरित किया जाएगा। नवीन परांडे ने रेडक्रॉस सोसायटी में ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम रखा है। सुरेश पहलवान द्वारा छत्री में दरिद्र नारायण की सेवा में भोजन एवं चाय की व्यवस्था की गई है। विजय गर्ग द्वारा ए.बी. रोड स्थित गौशाला में घास डालकर सेवा की जाएगी। पुरूषोत्तम भार्गव द्वारा माधव अंधाश्रम में भोजन वितरण किया जायेगा। पत्रकारवार्ता में पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर, सुरेन्द्र शर्मा सरपंच, अनिल मिश्रा पीआरओ, आशीष प्रताप सिंह राठौर, रामनारायण मिश्रा, गुड्डू वारसी, उमाशंकर सोनी, मनोज पाल, हरिओम शर्मा, डॉ. नरेश देव, रूचिका श्रीवास्तव, प्रियंका गर्ग, नवीन परांडे, गजानन पोपली, संजय शर्मा, नितिन शिवहरे, धर्मेन्द्र शर्मा, मुक्तेश जैन, ट्रस्ट के प्रबंधक जयंत जपे, रामसुन्दर रामू, सुरेन्द्र परमार चच्चू, अर्जुन जाटव, विशाल जैन, आनंद सावंत, पुरूषोत्तम भार्गव, हर्षजीत शिन्दे, सर्वेश मिश्रा, सतीश साहू, अरूण प्रताप सिंह राजावत (विक्कू), मनोज पाल सिंह यादव, आशुतोष शर्मा जोनरा, सतीश साहू, सुरेन्द्र प्रताप सिंह परमार चच्चू, विकास जैन, हरिओम शर्मा मुरैना भी उपस्थित थे।
प्रेषक
मुकेश तिवारी
वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर