11 दिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन हुआ
इटारसी। ब्रह्म स्वरूप संत बाबा गेलाराम साहेब के 95 वे जन्मोत्सव के अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति नर्मदा पुरम के तत्वाधान में गोदड़ी वाला धाम मालवीय गंज में 11 दिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन हुआ।
यह जानकारी देते हुये गोदड़ी वाला धाम के प्रमुख माधव चैलानी ने बताया कि भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष एम एल गौर, एवं जिले के सभी वरिष्ठ योग शिक्षक कमलेश गौर, उदय सिंह राजपूत, रामानुज मौर्य, आठनेरे जी , रमेश जगदेव, जितेन्द्र सिंह ओ पी पटेल,डाक्टर खोसला जी, के सानिध्य में 01 मार्च से 11 मार्च 25 तक रोग अनुसार योग कराया गया l जिसमें प्रतिदिन 50 से अधिक महिला एवं पुरुष योग साधकों ने आकार योग आसान किया गया एवं स्वस्थ लाभ लिया l श्री मती स्वाति, विनीता, प्रीति, एवं विवेक अग्रवाल, एस के शर्मा ने अपने अपने अनुभव बताये जो उन्हें लाभ हुए l
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका के अध्यक्ष श्री पंकज चौरे,उपाध्यक्ष निर्मल सिंह,पूज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मदास मिहानी,अटल राम चैलानी उपस्थित थे l
अतिथियों का स्वागत पतंजलि के दुपट्टा से एवं गोदड़ी वाला धाम की ओर से टाबिल से सम्मान सन्मुख दास चैलानी ने किया और सभी योग शिक्षकों का सम्मान माधव दास चैलानी द्वारा किया गया I
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कुछ बीमारी आने के बाद तो अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए घूमना-फिरना आदि करते हैं तो सभी को पहले से ही योग को अपना लेना चाहिय जिससे हम हमेशा स्वस्थ रह सकें l
कार्यक्रम का संचालन सन्मुख दास चैलानी ने किया और आभार उदय सिंह राजपूत द्वारा किया गया I
माधव चैलानी
बाबा गोदड़ी वाला धाम प्रमुख