ad

मंदसौर पुलिस द्वारा चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का किया खुलासा - 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 लाख से अधिक का माल बरामद


मंदसौर पुलिस  द्वारा चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का किया खुलासा - 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 लाख से अधिक का माल बरामद

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

 मंदसौर । पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान में बीती रात नई आबादी पुलिस थाने को सफलता मिली और विभिन्न राज्यों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पकड़ा , पकड़े गए चार आरोपियों से 20 लाख रुपये से अधिक कीमत का मशरूका बरामद किया है । बुधवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम पर यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने देते हुए बताया कि सधन पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने विभिन्न राज्यों में चोरी की 20 वारदातों को कबूल किया है ।

   घटना का संक्षिप्त विवरण -देते हुए बताया कि दिनांक 11 मार्च मंगलवार को थाना नई आबादी पर उनि महेन्द्रसिंह यादव द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए सीतामउ फाटक ब्रीज के नीचे चोरी करने वाली गैंग के 4 व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकडा, आरोपीयो के कब्जे से एक ईको कार, एक मोटरसाईकल एवं अन्य चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजार तथा सोने चांदी के जेवरात जप्त किए गए, आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया तथा थाना नईआबादी मंदसौर पर  अपराध क्रमांक 47/25 धारा 313 बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । 

आरोपीगणो द्वारा मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात और महाराष्ट्र के 20 स्थानो पर चोरी करना स्वीकार किया  है ।

.इनमें ग्राम निपानिया मेघराज ग्राम मैनपुरिया पद्मिनि विहार कॉलोनी दलौदा . जय मानक कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर .श्रीजी कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर नवकार गोल्ड कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर गांधीनगर मंदसौर डीगांव थाना अफजलपुर नारायणगढ थाना क्षैत्र गुना,

. शिवपुरी. पिछोर धुलिया महाराष्ट्र मालेगांव महाराष्ट्र डीसा (गुजरात)

पावमपुर (गुजरात) कोटा (राजस्थान) छोटी सादडी राजस्थान . जावरा जिला रतलाम कित्तुखेडी (नारायणगढ) शामिल है ।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी – 1.सोनु पिता जगदीश मालवीय जाति बाछडा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चडोली थाना नीमच सीटी

2.रमेश पिता पन्नालाल जाति कंजर उम्र 42 वर्ष निवासी सारंग का खेडा थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा राजस्थान हामु ग्राम चडोली थाना नीमच सीटी 

3.विशाल पिता बाबुराम हिरावत जाति बाछडा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चडोली थाना नीमच सीटी 

4.रवि पिता रमेश जाति कंजर उम्र 19 वर्ष निवासी सारंग का खेडा थाना माण्डलगढ जिला भीलवाड़ा

पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी थाना प्रभारी वायडीनगर निरीक्षक संदीपसिंह मंगोलिया,  कपिल सोराष्ट्रीय थाना वायडीनगर  महेन्द्रसिंह यादव थाना नईआबादी रमीज राजा,  दशरथ मालवीय,  गगन राठोर  थाना नईआबादी कोशलप्रतापसिंह (वायडीनगर),  भानुप्रतापसिं‍ह , राहुल यादव(थाना नईआबादी),  दीपक मीणा,  भुपेन्द्र (वायडीनगर) तथा सायबर सैल  आशीष बैरागी एवं आर मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा है।

पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक के साथ अडिशनल एस पी गौतमसिंह सोलंकी , सिटी एसपी सतनाम सिंह , थाना इंचार्ज संदीप मंगोलिया एवं वरुण तिवारी उपस्थित थे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post