ad

मंदसौर जिले की 2811 लोकेशन में से 1235 लोकेशन की दरों में की गई वृद्धि


मंदसौर जिले की 2811 लोकेशन में से 1235 लोकेशन की दरों में की गई वृद्धि

*जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में हुआ निर्णय*

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर । कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक गाईड लाईन वर्ष 2025-26 के प्रस्ताव तैयार करने हेतु सुशासन भवन कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई।

इसमें जिले की चिन्हित और प्रस्तावित कुल 2811 लोकेशन में से 1235 लोकेशन की दरों में वृद्धि की गई। लोकेशन के बारे मे कलेक्टर पंजीयक एवं राजस्व अधिकारियों के विमर्श के बाद यह निर्णय हुआ है ।

इनमें मंदसौर शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 1034 लोकेशनों में से 462 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। जबकि मल्हारगढ़ शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 361 लोकेशनों में से 199 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। सीतामऊ शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 619 लोकेशनों में से 211 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। गरोठ शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 226 लोकेशनों में से 123 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। शामगढ़ शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 355 लोकेशनों में से 121 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। भानपुरा शहरी एवं ग्रामीण कि कुल 216 लोकेशनों में से 119 लोकेशनों की दरों में वृद्धि की गई। 

बैठक के दौरान जिला पंजीयक अधिकारी ने बताया कि पंजीयन विभाग वाणिज्यिक कर विभाग के अंतर्गत राजस्व अर्जित करने का अति महत्वपूर्ण विभाग है, पंजीयन विभाग की आय का मुख्य आधार बिन्दू अचल सम्पत्ति गाईड लाईन है जिसके आधार पर अचल सम्पत्ति के दस्तावेजों के बाजार मूल्य की गणना की जाती है तद्‌नुसार स्टाम्प शुल्क एवं पंजीयन शुल्क वसूल किया जाता है वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गाईड लाईन न केवल पंजीयन विभाग का महत्वपूर्ण दस्तावेज है अपितु अन्य विभागों द्वारा भी आवश्यकता होने पर गाईड लाईन का उपयोग समय-समय पर किया जाता है।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी एसडीएम, जिला पंजीयक, सब रजिस्टार मौजूद थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post