6 महीने बाद 20 मार्च को निकलेगा सूर्य पूर्व से – सारिका : 2025 में आज (20 मार्च) पहली बार सूर्य पूर्व में उदित होकर अस्त होगा पश्चिम में
नर्मदापुरम । इस साल 2025 में पहली बार सूर्य आज (20 मार्च) ठीक पूर्व दिशा (ईस्ट) से उदित होकर ठीक पश्चिम (वेस्ट) में अस्त होने जा रहा है । यह घटना 6 महीने के अंतराल (22 सितम्बर 2024 ) के बाद होने जा रही है । इस बारे में जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज( 20 मार्च) को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 31 मिनिट पर मार्च इक्वीनॉक्स की घटना होने जा रही है । इसमें पृथ्वी के झुकाव में सूर्य की परिक्रमा करते रहने के कारण सूर्य भूमघ्य रेखा के ठीक लंबवत होगा ।
गलत मान्यता प्रचलित है -
सारिका ने बताया कि इस दिन मान्यता है कि दिन रात बराबर होते हैं जो कि पूरी तरह सत्य नहीं है । आपके शहर में 15 मार्च को दिन और रात लगभग बराबर थे और दिन की अवधि लगभग 12 घंटे और कुछ सेकंड थी । जबकि आज ( 20 मार्च) दिन की अवधि 12 घंटे 06 मिनट से अधिक होगी इस तरह दिन और रात पूरी तरह बराबर नहीं होगें । इस तरह मार्च इक्वीनॉक्स की दिनांक के कुछ दिन पहले ही दिन और रात लगभग बराबर होते हैं ।
क्या खास होगा –
सारिका ने बताया कि आज (20 मार्च को) सूर्य भूमध्यरेखा के ठीक लंबवत होगा । इससे सूर्य ठीक पूर्व दिशा में उदित होगा तथा ठीक पश्चिम दिशा में अस्त होगा । यह घटना साल में सिर्फ दो ही दिन होती है । इस साल अब यह घटना 22 सितम्ब्ार 2025 को होगी ।- सारिका घारू
नगर दिनांक सूर्योदय सूर्यास्त दिन की अवधि (2025) प्रात: सायं:
भोपाल 20 मार्च 6:24 6:31 12 घंटे 06 मिनिट 58 सेकंड
15 मार्च 6:29 6:29 12 घंटे 00 मिनिट 11 सेकंड
उज्जैन 20 मार्च 6:30 6:37 12 घंटे 06 मिनिट 58 सेकंड
15 मार्च 6:35 6:36 12 घंटे 00 मिनिट 13 सेकंड
नर्मदापुरम 20 मार्च 6:23 6:30 12 घंटे 06 मिनिट 58 सेकंड
15 मार्च 6:27 6:28 12 घंटे 00 मिनिट 19 सेकंड
रायसेन 20 मार्च 6:17 6:24 12 घंटे 06 मिनिट 57 सेकंड
15 मार्च 6:22 6:22 12 घंटे 00 मिनिट 12 सेकंड
सीहोर 20 मार्च 6:25 6:32 12 घंटे 06 मिनिट 58 सेकंड
15 मार्च 6:30 6:30 12 घंटे 00 मिनिट 12 सेकंड
- सारिका घारू