दिव्यांग पार्षद ईश्वरदास जमीदार को सीएमओ ने दी थी धमकी एफ आई दर्ज करा दूंगी
सैकड़ो की संख्या में जनप्रतिनिधि पहुंचे तहसील कार्यालय दिया ज्ञापन
सीएमओ के खिलाफ पार्षद, जनप्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा : पार्षदों ने दी चेतावनी, 6 मार्च तक नहीं हटाया तो देंगे इस्तीफा
सिवनी मालवा। नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ पार्षद, अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि एकजुट हो गए है। शनिवार दोपहर को सभी एकत्रित होकर तहसील कार्यालय पहुंचे तहसील कार्यालय गेट से रैली निकाल नारेबाजी करते हुए सभी ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम सरोज परिहार को सौंपा ज्ञापन में बताया की मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूर्व में जहां जहां भी पदस्थ रही उनके विवादों से घिरी रही है। जबसे इनकी पदस्थापना नगर पालिका सिवनी मालवा में हुई है तब से ही रोजाना इनके द्वारा नया वाद विवाद किया जा रहा है। वाद-विवाद में एक महिला अधिकारी होने का नाजायज फायदा उठाते हुए झूठी शिकायत एवं दबाब शासन प्रशासन एवं पुलिस पर बनाया जाता है नगर पालिका में कर्मचारियों को नोटिस एवं नोकरी से निकालने की कार्यवाही करने तथा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ना देकर कर्मचारियों को पीड़ित किया जा रहा है जिसका विवाद कई बार शासन प्रशासन के पास पहुंच चुका है वहीं शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार पर भी झूठा मामला दर्ज कराया था वही शासन की विभिन्न योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, सेवा पखवाड़ा, जनप्रतिनिधियों शासन के कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने में इनके द्वारा निरंतर हठधर्मिता दिखाई जा रही है। आमजन इनकी कार्यप्रणाली से अत्यधिक परेशान है।
यह है मामला
वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद अपने वार्ड के वार्डवासियों के साथ जनहित में मुद्दे को लेकर नगर पालिका पहुंचे तो उनके द्वारा जनता के कार्य हेतु कर्मचारियों से चर्चा की जा रही थी तथा नगरपालिका अध्यक्ष के आने का इंतजार किया जा रहा था इसी बीच सी.एम.ओ. के द्वारा आकर उनके जबरदस्ती बहस करते हुए उनके साथ अभद्रता की। ईश्वरदास पैर से दिव्यांग पार्षद है तथा अपनी आदत अनुसार झूठी शिकायत शासन प्रशासन को की, जो पूर्णताः निदंनीय है पार्षदों ने बताया की अगर 6 मार्च तक सीएमओ को नहीं हटाया जाता है तो सभी पार्षद चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे साथ ही सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं पार्षदगण उपस्थित रहे।
.jpg)
