ad

भारत विकास परिषद संपर्क शाखा द्वारा सुंदरकांड एवं कीर्तन किया गया

 


भारत विकास परिषद संपर्क शाखा द्वारा सुंदरकांड एवं कीर्तन किया गया

ग्वालियर । भारत विकास परिषद संपर्क शाखा द्वारा सुंदरकांड एवं कीर्तन किया गया। उसके पश्चात कार्य समिति की बैठक भी आयोजित की गई ।

स्थाई प्रकल्प के तहत माह फरवरी की द्वितीय सुंदरकांड एवं संकीर्तन का कार्यक्रम उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र शर्मा जी के यहां पर किया गया। सभी महिलाओं ने एकत्रित होकर सुंदरकांड का पाठ एवं भजन कीर्तन किया उसके पश्चात कार्य समिति की बैठक हुई। जिसमें आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई तथा नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई l 

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष श्री जयजीव मिश्रा ने सभी का पूरे साल भर साथ देने पर भूरी भूरी प्रशंसा की तथा यह भी आशा व्यक्ति की, कि आगामी वर्ष में शाखा पिछले वर्ष की तरह सभी प्रकल्प करने का प्रयास और भली भांति करने का प्रयास करेगी l

इस अवसर पर शाखा सचिव श्रीमती कांता शर्मा  ने सभी सदस्यों से और नए और अच्छे सदस्य जोड़ने पर जोर दिया और कहा कि एकता और एक जुटता के साथ मिलकर सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाते हुए और अच्छे कार्य करेंगे l

कार्यक्रम के अंत में आभार उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा  द्वारा व्यक्त किया गया l

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांतीय प्रचार प्रसार प्रमुख अशोक गर्ग, जयजीव मिश्रा, सचिव श्रीमती कांता शर्मा, रिटा. पुलिस निरीक्षक  परमानंद शर्मा,  भगवान दास शर्मा,  जितेंद्र शर्मा,  संतोष शर्मा,  मुकेश शर्मा,  पुनीत मिश्रा, आदित्य चौहान, श्रीमती ललिता तिवारी, श्रीमती अलका चौहान, श्रीमती सुचित्रा शर्मा, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती इंदु शर्मा, श्रीमती रजनी मिश्रा, श्रीमती रूबी शर्मा,श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती माया भारद्वाज, श्रीमती लीना शर्मा, श्रीमती विमल खंडेलवाल, श्रीमती ममता मीना, श्रीमती उमा मिश्रा सहित अनिल परिषद के सदस्य मौजूद थे l इस अवसर पर नेत्रदान प्रकल्प के संयोजक डॉ.अनिल शर्मा एडवोकेट विशेष रूप से उपस्थित थे l

बैठक के पश्चात सभी ने दाल टिक्कड़ और लजीज मिठाई के व्यंजनों का आनंद लिया l

प्रेषक

मुकेश तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post