सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज को नई दिशा देते शिक्षक - चाकणकर
पनिहार प्राचार्य केन को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई
ग्वालियर। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। सेवाकाल में रहते हुए वह बच्चों को शिक्षा देते हैं। वहीं सेवानिवृत्ति बाद अपने अनुभवों के आधार पर समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं । यह बात जिला योगप्रभारी दिनेश चाकणकर ने पनिहार हायरसेकेंडरी विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश केन के सेवनिवृत्ति अवसर पर अयोजित विदाई समारोह कही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हेमन्त मेहुरिया ने श्री केन की कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बावजूद आपके अनुभव का लाभ विभाग को मिलता रहेगा ऐसी अपेक्षा है इस अवसर पर पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीताराम दण्डोती, देवीसिंह कौरव, अमर सिंह कौरव, देवेन्द्र दुबे, राजीव पाठक, योगेश श्रीवास्तव, शशि राजोरिया, प्रीति दुबे, बलबीर सिंह सहारे, हेमलता भदोरिया,देवेंद्र दुबौलिया, उत्तम सिंह कुशवाह अजय कुमार गुप्ता सहित संकुल के सभी कर्मचारी शिक्षक तथा श्री केन के परिवार के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ओपी दिबौलिया तथा आभार प्रदर्शन कमलेश गोयल द्वारा किया गया।
.jpg)
