राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया में मेगा पी टी एम का हुआ आयोजन
विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड में स्टार रैंकिंग देख खिले चेहरे
भवानीमंडी:-राजथान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त आदेश के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया में 01 मार्च 2025 शनिवार को मेगा पी टी एम (अभिभावक शिक्षक बैठक) का आयोजन किया गया।बैठक का शुभारंभ प्रातः 11 बजे प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर गुप्ता ने माँ सरस्वती का पूजन कर किया।
मेगा पी टी एम में कक्षा 3 से 8 तक के शिक्षकों ने हिन्दी अंग्रेजी गणित विषयों की मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान (MSRA) पूर्व कक्षा दक्षता आधारित आकलन प्रथम के परीक्षा परिणाम की जानकारी दी। शिक्षकों ने बालक बालिकाओं के शैक्षणिक प्रगति में सुधार के लिए वांछित सलाह भी दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य गुप्ता ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों को आज अपनी भूमिका निभाने की आवश्यकता है।
अध्यापक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मेगा पीटी एम में छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन और सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गई।विभाग द्वारा शिक्षा में नवाचार करते हुए आकलन प्रथम के परिणाम में विद्यार्थियों के रिपोर्ट कार्ड में स्टार रैंकिंग की गई है। तीन स्टार लाने वाले बालक बालिका को सुपर स्टार घोषित किया गया। दो स्टार स्टार प्राप्त विद्यार्थियों को सही दिशा में प्रगति करने की आवश्यकता है तथा एक स्टार वालों को अधिक मेहनत करने की जरूरत बताई।
साथ ही अभिभावकों को अपार आई डी व शाला स्वास्थ्य सर्वेक्षण आधार सीडिंग के सम्बंध में जानकारी भी दी गई।
मेगा पी टी एम में व्याख्याता वन्दना गुंसारिया राजेन्द्र रैगर मीनाक्षी मीणा धीरज सिंह ऋतु श्री महावर वरिष्ठ अध्यापक घनश्याम नागर शोभा गुप्ता।वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मांगीलाल मीणा। अध्यापक ऋषिकेश मीणा अध्यापिका रेखा कुमारी प्रीतिबाला जैन गोरी जीनगर गरिमा गौतम सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक राजेश कुमार शर्मा ने किया।
.jpg)
