खंभोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा 8 माचॅ 2025 विश्व महिला दिवस पर फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
गांधीनगर । 8 माचॅ 2025 सुबह 7:०० बजे ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोमल वर्मा उप संपादक जनोदय न्यूज़ विज़न लखनऊ अतिथियों का परिचय संस्थान के प्रमुख डाॅ. शैलेश वानिया 'शैल' द्वारा, सरस्वती वंदन डॉ. उषा दवडा द्वारा, मंच सहयोग प्रीति परमार प्रीत द्वारा। जिसमें कुल 21कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं. व्हाट्सएप ग्रुप 553 से भरा हुआ था। डिजिटल प्रमाण पत्र का वितरण अध्यक्ष द्वारा किया गया। राष्ट्रगान फोरम. आर. मेहता द्वारा , धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती किरण चोनकर दीवानी ने किया। इस सम्मेलन में पूरे भारत के कवि मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंत मे भारत माता के जयनाद से जुदा हुए।
Tags:
साहित्यिक समाचार