ad

ग्राम धुरपन, इटारसी में विश्व महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया


 

ग्राम धुरपन, इटारसी में विश्व महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया

इटारसी । सेवाभारती मध्यभारत द्वारा संचालित श्रीमती आशा महेंद्र शुक्ल जनजाति कन्या छात्रावास ग्राम धुरपन, इटारसी में विश्व महिला सशक्तिकरण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती अनुराधा मिश्रा (निरीक्षक रेल सुरक्षा बल इटारसी) एवं श्रीमती सुनयना तिवारी (सदस्य छात्रावास प्रबंध समिति) द्वारा दीपप्रज्वलन से किया गया। छात्रावास की बहनों द्वारा भारत की आदर्श मातृशक्ति की प्रतीक राजमाता जीजाबाई, रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, रानी कमलापति, पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई, श्रीमती सरोजिनी नायडू, राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रसेविका समिति संस्थापक श्रीमती लक्ष्मीबाई केळकर का वेश बनाकर इनके महान जीवन के संस्मरण सुनाये गये।

मुख्य अतिथि श्रीमती अनुराधा मिश्रा जी ने उपस्थित बहनों का मार्गदर्शन करते हुये अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता और परिश्रम का महत्व बताते हुये छात्राओं को अपने उद्देश्य की प्राप्ति हेतु निरंतर कार्य करने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने रेल सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर संवाद करते हुये सभी को जागरूक किया। 

अंत में प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये तथा छात्रावास की बहनों को अनुराधा दीदी द्वारा मिष्ठान्न व फल भेंट किये गये।कार्यक्रम में श्रीमती रानू विश्वकर्मा हेड कांस्टेबल RPF, छात्रावास प्रबंध समिति सदस्य, अधीक्षिका श्रीमती कमला, सुश्री दीपा सहित समस्त रहवासी छात्रायें सहभागी बनीं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post