ad

'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रणेता साहित्य न्यास का भव्य आयोजन


 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रणेता साहित्य न्यास का भव्य आयोजन

दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज महाविद्यालय में आदरणीय प्रो .  राजेश शर्मा जी  और प्रणेता साहित्य न्यास की महासचिव शकुंतला मित्तल  के संयोजन में समान अवसर प्रकोष्ठ और प्रणेता साहित्य न्यास के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज सभागार में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रपति से सम्मानित प्रणेता साहित्य न्यास के संस्थापक अध्यक्ष के विशेष सान्निध्य और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।  इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रमा, हंसराज कालेज प्राचार्य ने शोभा बढ़ाई। इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता डॉ सविता चड्ढा जी ने की। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। सुमधुर कोकिल कंठी प्रतिष्ठित वरिष्ठ गीतकार उमंग सरीन ने सरस्वती वंदना से  कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर,  सभी अतिथियों, कवियों  को सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित  किया गया। 

  इस अवसर पर डॉ सविता चड्ढा, डॉ नीरज त्यागी जी, वीणा अग्रवाल ,शारदा मित्तल दीपशिखा श्रीवास्तव दीप, तरुणा पुंडीर तरुनिल ,रंजना मजूमदार, उमंग सरीन, अंजू क्वात्रा ,सुनीता सिंह, नीतिका सिसोदिया, डॉ अंजू अग्रवाल उत्साही, डॉ भावना  शुक्ल, सरिता गुप्ता, डॉ कविता सिंह प्रभा,  आशमा काल, डॉ राजेश शर्मा, श्री अशोक पाहुजा जी, वरिष्ठ साहित्यकार, अनिल वर्मा ' मीत ',ताराचंद नादान जी  तथा अन्य अनेक प्रतिष्ठित कवि-कवयित्रियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से आयोजन को भव्यता प्रदान की। 

समारोह का सफल, ख़ूूबसूरत एवं बेहतरीन संचालन प्रतिष्ठित कवयित्री डॉ भावना  शुक्ल जी ने किया।

अन्त में, प्रणेता साहित्य न्यास, संरक्षक श्रीमती सुषमा भंडारी जी ने सभी अतिथियों, कवियों, समाजसेवियों एवं सम्भ्रान्त श्रोताओं के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post