ad

डॉक्टर हरीसिंह गौर एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सामाजिक चिंतन’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित


डॉक्टर हरीसिंह गौर एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सामाजिक चिंतन’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित

सागर । डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर, मध्य प्रदेश में दिनांक 10 अप्रैल, 2025 को डॉ. अम्बेडकर चेयर द्वारा ‘डॉक्टर हरीसिंह गौर एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सामाजिक चिंतन’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी। विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ. अवधेश कुमार ने कहा कि डॉ. हरीसिंह गौर और डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक न्याय और उत्थान के महापुरुष हैं। उन्होंने कहा कि बिना ज्ञान और बिना शिक्षा के विकास संभव नहीं है। जीवन लंबा होने की बजाय महान होना चाहिए। डॉ. हरीसिंह गौर और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सामाजिक कार्यों के कारण समाज उनको हमेशा याद करेगा। डॉ. आर. टी. बेंद्रे ने उक्त अवसर पर कहा कि डॉ. हरीसिंह गौर एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने जीवन भर सामाजिक परिवर्तन के लिए कार्य किया। डॉ. देवेंद्र कुमार ने कहा कि डॉ. हरिसंह गौर एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर यह जानते थे कि समाज में परिवर्तन केवल शिक्षा के माध्यम से हो सकता है, इसलिए दोनों महान व्यक्तियों ने शिक्षा को प्राथमिकता दी। उसमें भी उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किया, क्योंकि शिक्षा के माध्यम से ही विकास संभव है। अजब सिंह ने कहा कि दोनों ने ही कठिन परिस्थितियों में सामाजिक परिवर्तन, पिछड़ापन, शिक्षा एवं सामाजिक क्रांति के लिए जीवन भर कार्य किया। डॉ. योगेश कुमार पाल ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर मानते थे कि शिक्षा ही मानव के विकास का आधार है। डॉ. रमाकांत ने कहा कि दोनों ने देश और समाज के लिए अपना सब कुछ समर्पण की शिक्षा हम सबको दी। श्री बालचंद ने कहा कि बुद्ध को दोनों अपना आदर्श मानते थे। डॉ. अभय कुमार ने उक्त संगोष्ठी में डॉ. गौर एवं डॉ. अम्बेडकर के शोध विषय के बारे में बताया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डॉ. रेड्डी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है एवं डॉ. गौर और डॉ. अंबेडकर के विचार को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। डॉ. गौर एवं डॉ. अम्बेडकर की संविधान निर्माण में बड़ी भूमिका है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शोध छात्र सम्यक बुद्ध, जितेंद्र कुमार, दीनदयाल अहिरवार, अमन, वीरेंद्र ठाकुर, विमलेश अहिरवार, सागर सिलेक्ट शरीफुल मंडल, रोशन कुमार आदि छात्र उपस्थित रहे।
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post