बाबा को रिझाने बाबरी आएंगी गुन गुन गुंजन तिवारी , सिवनी मालवा से पहुंचेंगे बलराम रघुवंशी
सिवनी मालवा । सुप्रसिद्ध भजन गायिका गुन गुन गुंजन और सुप्रसिद्ध भजन गायक बलराम रघुवंशी 16 अप्रैल दिन बुधवार को श्याम बाबा को रिझाने सिवनी मालवा के नजदीक बाबरी तट पहुंचेंगे रात्रि 8 बजे से श्याम संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गुन गुन गुंजन शाहगंज से आएंगी । दोनों भजन गायिका अपने संगीत से सम्पूर्ण देश में बाबा के नाम का परचम लहरा रही है । दोनों कम उम्र की भजन गायिका शाहगंज की निवासी है जो कई प्रदेशों में लगातार बाबा के भजनों के माध्यम से श्याम जगत में अपना बड़ा नाम स्थापित कर चुकी है । ग्राम बाबरी में होने वाले कीर्तन में श्याम बाबा का अद्भुद श्रृंगार पुष्प वर्षा 56 भोग लगाए जाएंगे । जिसके आयोजन करने वाले श्याम और कराने वाले श्याम रहेंगे । बाबरी के समस्त श्याम प्रेमियों ने सभी नगर वासियों से निवेदन किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद लाभ ले ।
Tags:
समाचार
.jpg)