प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा
इटारसी । विश्व हिंदू परिषद मध्यभारत प्रांत के संगठन मंत्री आदरणीय सुरेंद्र सिंह जी भाईसाहब ने 03 मई से 10 मई तक लगने वाले बजरंग दल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग हेतु वर्ग स्थल एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं के मध्य कार्य विभाजन करने और सभी व्यवस्थाओं हेतु पांच सदस्यीय टीम बनाने और समय पर कार्य संपन्न करने के निर्देश आयोजित बैठक में दिए।
प्रांत संगठन मंत्री ने बताया कि संगठन के कार्य सुचारू रूप से चलने एवं कार्यकर्ताओं के मध्य समझदारी बढ़ाने हेतु प्रत्येक वर्ष वर्ग की रचना की जाती है इस बार वर्ग हेतु इटारसी का चयन किया गया है। प्रशिक्षित होने से नवयुवकों की दिशा एवं दशा दोनों बदलेगी। इसमें सभी प्रकार की शारीरिक शिक्षा के साथ साथ शस्त्र चलाने का भी प्रशिक्षण एवं बौद्धिक प्राप्त होगा। इसमें 15 से 35 वर्ष तक के युवा अपेक्षित रहेंगे। इसके पूर्व प्रांत संयोजक अवधेश तिवारी जी एवं प्रांत सह मंत्री जितेन्द्र सिंह चौहान भाईसाहब का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से स्कूल संचालक सतिंदर पाल सिंह जग्गी,जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी, उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया, संतोष शर्मा,नगर संयोजक संदीप यदुवंशी,नगर संयोजिका अनीता तिवारी,सह संयोजिका आरती मालवीय,सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते,संदीप चौरे,राजेश चौरे एवं अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। सभी ने बढ़ चढ़कर व्यवस्था में सहयोग देने का संकल्प लिया। जय श्री राम।
जारीकर्ता
अनुरुद्ध चंसौरिया
नगर उपाध्यक्ष
विश्व हिंदू परिषद इटारसी
जिला नर्मदापुरम
Tags:
समाचार